अजमेर में युवक ने महिला को बालों से पकड़ कर घसीटा, लात घूसों से मारा, पुलिस ने आरोपी की कराई परेड 

Ajmer Police: पुलिस का कहना है कि अब तक इस संबंध में किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ajmer News: अजमेर के दरगाह क्षेत्र में एक खानाबदोश महिला के साथ की गई बेरहम मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों में आक्रोश फैला दिया है. वायरल वीडियो में एक युवक महिला को जमीन पर पटकते, लात-घूंसे मारते और गाली-गलौज करते हुए स्पष्ट नजर आ रहा है. इस अमानवीय घटना के आधार पर गर्ल्स थाना पुलिस ने नागफनी निवासी 21 वर्षीय कपिल भांड को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महिला को पीटने वाले स्थान पर आरोपी की पुलिस परेड कराई गई. 

सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल 

बताया जा रहा है कि पीड़िता क्षेत्र में भीख मांग रही थी. आरोप है कि भीख न मिलने पर महिला ने आसपास के कुछ लोगों को अपशब्द कहे, जिससे युवक भड़क गया और उसने अपना आपा खोते हुए महिला पर हमला कर दिया. युवक ने पहले महिला को जमीन पर पटका, फिर लगातार उसे पीटता रहा. यह पूरा घटनाक्रम राहगीरों द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं

पुलिस का कहना है कि अब तक इस संबंध में किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - इलाज के बहाने पहले जेल से अस्पताल जाते क़ैदी, फिर वहां से क्लब में नाचते-गाते; ACP ने क्या बताया?

Advertisement