
Bulldozer Reached Rajasthan:उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर सोमवार को नागौर में एक मर्डर आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया. एसडीएम सुनील कुमा और नागौर सीओ ओम प्रकाश और तहसीलदार की मौजूदगी में रोपी का घर बुलडोजर से ढहाया गया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता लगाया गया था.
नागौर में छात्र की हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू घोसी के घर पर चला बुलडोजर. आरोपी बबलू घोसी का घर पाया अतिक्रमण.#ndtvrajasthan #rajasthan #nagaur pic.twitter.com/Kkv8ZMaQUR
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 5, 2024
दरअसल, घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित दलित समाज के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी, जिस पर पुलिस और प्रशासन ने जब रसूल मोहम्मद के घर की जांच की, तो उसका घर अतिक्रमण मं पाया गया. जांच में सामने आया कि आरोपी का घर अंगोर की भूमि खसरा नंबर 34 पर बना हुआ था.
सोमवार सुबह एसडीएम सुनील कुमार, नागौर CO ओमप्रकाश, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल सहित भारी संख्या में पुलिस जाब्ता बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंचा. इस दौरान पुलिस, प्रशासन और नगर परिषद के अतिक्रमण विरोधी जाब्ते ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें-राजस्थान में शिक्षकों के घर पर भी चलेगा बुलडोजर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से मची खलबली