राजस्थान में सवारी को लूटने आए बदमाशों ने ओटो चालक पर बरसाए पत्थर, ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत

खेजड़ली टोल नाके से पहले 500 रूपए में सवारी छोड़ने गए आटो चालक की बदमाशों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई. ऑटो क्षतिग्रस्त अवस्था में झाड़ियों में मिला. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुई ऑटो

Jodhpur Crime News: राजस्थान में अपराध की एक ऐसी घटना सामने आई जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों के मन में भारी डर व्याप्त हो गया है. जोधपुर शहर में अपराधियों ने मामूली पैसा कमाने वाले ऑटो चालक को भी नहीं छोड़ा. एक ऑटो चालक सवारी बैठाकर लूणी के सजाड़ा धाम जा रहा था, तभी कार और बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो चालक को पत्थर मार दिया और चालक बेसुध हो गया. बेहोश पड़े चालक की ऑटो सामने स्थित बबूल के पेड़ से जाकर टकरा गई. इस घटना के दौरान ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं ऑटो में सवार सवारियों को भी गंभीर चोट लगी. इसके बाद यात्री वहां से भागा और किसी होटल में जाकर छिप गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को एमडीएम मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल पुलिस हत्या के कारण का पता लगा रही है. सवारियों के मुताबिक हत्या का कारण लूट करना बताया जा रहा है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

एडीसीपी चंचल मिश्रा ने बताया कि कुड़ी भगतासनी सेक्टर 7 में रहने वाले ऑटो चालक की पहचान हरीश पुत्र सुरेश लोहार के रूप में हुई है. खेजड़ली टोल नाके से 1.5 किमी दूरी पर कुछ बदमाशों ने पत्थर मारकर चालक की हत्या कर दी. घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. ऑटो चालक महाराष्ट्र से आए सुनील गुप्ता को 500 रुपए में सजाड़ा धाम छोड़ने के लिए गया था. खेजड़ली टोल नाके से जैसे ही आगे गया तो उसे वीरामी धाम का गेट दिखा, उसने ऑटो गेट के अंदर डाल दी. फिर बाद में पता चला कि वह किसी दूसरे गेट के अंदर आ गया है. यहां कार में सवार कुछ बदमाशों ने रोका और पूछा कि यहां क्यों आए हो? चालक ने बताया कि वह सजाड़ा धाम जा रहा है, तब बदमाशों ने उसे बाहर जाने का रास्ता बताया और उसका पीछा करने लगें. 

Advertisement

पत्थर से सिर पर किया कई बार वार

बदमाशों ने ऑटो का पीछा करते हुए उसे रोकने की कोशिश की और गालियां देने लगे. इतने में कार चालकों ने बाइक चालक बदमाशों को भी बुला लिया. चालक ने ऑटो भगाने की कोशिश की. बदमाशों ने चलती कार से पीछा करते हुए एक बड़ा पत्थर ऑटो चालक के सिर पर मार दिया. सिर पर पत्थर लगते ही चालक की ऑटो सड़क किनारे एक बबूल के पेड़ से टकरा गई. कार चालकों ने उसी पत्थर से कई और बार किए, जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सवारी सुनील ने जैसे ही हरीश को घायल अवस्था में देखा तो वह वहां से भाग निकला. भागते हुए वह एक निजी होटल में पहुंचा और फिर पुलिस को फोन किया. घटना के बाद मौके पर एडीसीपी व एसीपी भी पहुंचे.

Advertisement

ऑटो चालक ने भाई को लगाया था फोन

एसीपी नरेंद्र दायिमा ने बताया कि बदमाश कार और बाइक चालक जब हरीश की ऑटो का पीछा कर रहे थे तो उसने अपने भाई को फोन कर सूचना दी थी. भाई घबरा कर बाइक से लूणी के लिए रवाना हुआ. रास्ते में पहुंचते ही हरीश ने फोन उठाना बंद कर दिया तो वह जैसे तैसे मौके पर पहुंचा. जहां पता चला कि उसके भाई हरीश मृत अवस्था में पड़ा है.

धरने पर बैठें परिजन

पुलिस देर रात तक काले रंग की कार और एक काले रंग की बाइक की तलाश में जुटी रही. पुलिस ने इसके लिए नाकाबंदी भी करवाई मगर सुराग हाथ नहीं लग पाया. वहीं आज मंगलवार को मृतक ऑटो चालक के परिजन और ऑटो रिक्शा यूनियन ने मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाया. इन लोगों ने हत्या के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और मृतक परिवार की 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग रखी है, धरना अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें- MBM यूनिवर्सिटी की छात्रा ने प्रोफेसर से डरकर लिखा गुप्त पत्र, छेड़छाड़ के साथ लगाया ये भी आरोप


 

Topics mentioned in this article