श्रीगंगानगर में कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदाताओं के सामने फैला दी झोली, कहा- वोटों से भर कर भेज दो संसद 

इंदौरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि,आज आम आदमी केंद्र की गलत नीतियों के कारण बदहाल हो चुका है. उन्होंने कहा कि, जिस तरह विधानसभा चुनाव में श्रीगंगानगर में कांग्रेस ने भाजपा को पटखनी दी इसी तरह लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराएगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झोली फैला कर वोट मांगते कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चलते विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों का जनसंपर्क जोरों पर हैं और सब अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान प्रचार प्रसार के अलग-अलग रंग भी दिखने को मिल रहे हैं. श्रीगंगानगर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने एक सभा के दौरान मतदाताओं के सामने अपनी झोली फैला कर वोट मांगे। यही नहीं कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद ने कांग्रेस के रंग में रंगी एक वर्दी भी पहनी. 

दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस ने बागी हुए कुछ नेताओं को वापिस पार्टी में शामिल किया था. इन्हीं में से एक सादुलशहर विभानसभा में चुनाव लड़े नेता ओम बिश्नोई के नेतृत्व में श्रीगंगानगर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमे इंडिया गठबंधन के नेता भी शामिल हुए.

Advertisement

'आम आदमी केंद्र की गलत नीतियों के कारण बदहाल'

इसी कार्यक्रम में कुलदीप इंदोरा ने अपने सम्बोधन के दौरान मतदाताओं के सामने अपनी झोली फैला कर वोट मांगे. इंदौरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज आम आदमी केंद्र की गलत नीतियों के कारण बदहाल हो चुका है. उन्होंने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में श्रीगंगानगर में कांग्रेस ने भाजपा को पटखनी दी इसी तरह लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराएगा. इस सभा को माकपा के पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, जिला परिषद् सदस्य बलकरण बराड़, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जसवंत ढिल्लों, और किसान संघर्ष समिति के महेंद्र प्रताप ढिल्लों ने भी सम्बोधित किया. 

Advertisement

कांग्रेस के रंग में रंगी पहनी वर्दी

इससे पहले कुलदीप इंदोरा का सादुलशहर पहुँचने पर ढोल नगाड़ो और पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया और बाजार के मुख्य मार्गो से एक रोड शो भी आयोजित किया गया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व पार्षद साहबराम विद्यार्थी ने कांग्रेस के रंग में रंगी वर्दी पहनी जो कि आकर्षण का केंद्र बनी रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें- महिला कॉन्स्टेबल से 13.55 लाख की ठगी करने वाला नाइजीरियन दिल्ली में गिरफ्तार, 3 मोबाइल और दो फर्जी सिम बरामद