विज्ञापन
Story ProgressBack

Cyber Crime: महिला कॉन्स्टेबल से 13.55 लाख की ठगी करने वाला नाइजीरियन दिल्ली में गिरफ्तार, 3 मोबाइल और दो फर्जी सिम बरामद

पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार नाइजीरियन नागरिक को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस अब महिला कांस्टेबल से 13. 55 रुपए की ठगी के मामले में उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करेगी.

Read Time: 3 min
Cyber Crime: महिला कॉन्स्टेबल से 13.55 लाख की ठगी करने वाला नाइजीरियन दिल्ली में गिरफ्तार, 3 मोबाइल और दो फर्जी सिम बरामद
दिल्ली से पकड़ा गया नाइजीरिय ठग

Cyber Crime In Rajasthan: अजमेर में एक महिला कॉन्स्टेबल से 13 लाख 55 हजार की ठगी के मामले में साइबर थाना पुलिस ने एक नाइजीरियन नागरिक दिल्ली में गिरफ्तार किया है. आरोपी नाइजीरियन को साइबर पुलिस ने मोबाइल नंबर से ट्रेस कर दबिश देकर दिल्ली में दबोचने में कामयाब रही. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 मोबाइल फोन और दो फर्जी सिम बरामद की है.

पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार नाइजीरियन नागरिक को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस अब महिला कांस्टेबल से 13. 55 रुपए की ठगी के मामले में उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करेगी.

पुलिस के मुताबिक मार्च 2024 में 13 लाख 55 हजार की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले में गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफल रही है. आरोपी ने पीड़ित को जिस नंबर से कॉल किया था. उस नंबर की सीडीआर व कैफ डिटेल जुटाई तो उसकी लोकेशन दिल्ली में होने की मिली थी.

ऐसे पकड़ा गया नाइजीरियन ठग

पुलिल ने बताया दिल्ली के लिए रवाना हुई टीम आरोपी की धरपकड़ के लिए जहां अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर आरोपी को चंदन विहार उत्तम नगर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचना ईफाइनी (42) पुत्र ओकेचुकी के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल और दो फर्जी सिम बरामद की गई है.

जुलाई 2023 में भारत आया था आरोपी

जानकारी के मुताबिक जुलाई 2023 में भारत आया आरोपी मिजोरम, तमिलनाडु, मुंबई से फर्जी सिम खरीद कर अपने साथियों को उपलब्ध कराता था, जिससे लोगों को कॉल कर झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी की भूमिका फर्जी सिम बेचने का मामला सामने आया है. 

कस्टम अधिकारी बनकर की महिला कांस्टेबल से ठगी

दरअसल, अजमेर के कुंदन नगर की रहने वाली और जीआरपी लाइन में तैनात पीड़ित महिला कांस्टेबल ने थाने में दर्ज एक रिपोर्ट में बताया कि गत 12 मार्च को दोपहर में एक महिला का कॉल आया और उसने खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए कहा कि यूके से कुछ गिफ्ट पार्सल व विदेशी मुद्रा 60 हजार पोंड आपके नाम से भेजे गए है और बताया गया कि अगर गिफ्ट नहीं लिया तो बड़ा नुकसान हो जाएगा.

कई टुकड़ों में महिला कांस्टेबल से लिए रुपए

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक साइबर ठगी को अंजाम देने वाले ग्रुप की एक महिला ने बड़ी रकम का हवाला देते हुए पीड़ित महिला कांस्टेबल से कई टुकड़ों में करीब 13.55 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. 

ये भी पढ़ें-पति की मौत के बाद उसकी आत्मा से बात कराने का दावा कर महिला से ठगे 45 लाख रुपए, हैरान कर देगी कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close