पत्नी ने डंडे से पीटकर कर दी पति की हत्या, इससे पहले दोनों ने मिलकर पी थी शराब 

उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने चरित्र संदेह और घर में क्लेश के चलते अपने ही पति की हत्या करने वाली पत्नी को गिरफ्तार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपी पत्नी की तस्वीर

Udaipur Crime News: राजस्थान में एक हत्या की एक वारदात का खुलासा हुआ है. इसमें पति पत्नी दोनों ने साथ मिलकर शराब पी, फिर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने पति को डंडे से पीटकर मार डाला. उदयपुर के गोवर्धन विलास थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया की आरोपी पत्नी बाबूडी पति कन्हैयालाल मीना निवासी खजुरी खेड़ फला को गिरफ्तार किया है. घटना में उपयोग किया गया डंडा भी बरामद हुआ है.

थानाधिकारी ने बताया की प्रार्थी नानालाल पिता धन्ना मीना ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि कन्हैयालाल बीते 16 वर्ष से जोगी तालाब स्थित निजी फार्म हाउस पर चौकीदारी का काम करता है. 19 फरवरी को शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कन्हैयालाल की पत्नी ने उसे फोन कर बताया कि उसका पति अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद वहां जाकर देखा तो मृतक के सर से खून बह था. शरीर में चोट के निशान थे. 

Advertisement

मामला दर्ज कर पुलिस ने की पुछताछ

इधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पत्नी से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया की उसका पति उस रात चौकीदारी पर गया था. वह घर में सो गई थी. बाद में पति वापस कब आया और उसकी हत्या किसने की, इस बारे में उसे पता नहीं है. पुलिस ने आस पड़ोस से जानकारी प्राप्त की तो पता लगा की उस रात मृतक कन्हैयालाल चौकीदारी पर गया ही नहीं था. 

Advertisement

इसी दौरान पुलिस को पता लगा की घटना वाले दिन मृतक के घर से झगड़ने और चिल्लाने की आवाजें आ रही थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी बाबूडी से पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करती रही. लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ कि तो उसने सारा सच बता दिया. 

Advertisement

पत्नी ने कबूला सारा सच

मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर संदेह करता था और अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. इस घटना के दिन भी पति-पत्नी दोनों ने मिलकर शराब पी थी. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इस झगड़े के दौरान ही पत्नी ने पति के सर पर डंडे से कई बार वार किया. जिससे उसकी मौत हो गई. पति को मारकर वह अपने कमरे में सो गई, दूसरे दिन अपने रिश्तेदारों को बताया की किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पति की हत्या कर दी है.

ये भी पढ़ें- नागौर में बड़ा सड़क हादसा, निजी बस और ट्रेलर की टक्कर में 2 की मौत, दर्जन भर यात्री घायल