Income Tax Raid Jaipur: प्रॉपर्टी कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी, डील में घोटाला... खुलेंगे करोड़ों के राज

जयपुर में एक बड़े प्रॉपर्टी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इन्वेस्टिगेशन विंग ने नकद लेनदेन की गोपनीय जानकारी के बाद कार्रवाई शुरू की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी

Income Tax Raid Jaipur: राजस्थान में इन दिनों इनकम टैक्स विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. आय से अधिक संपत्ति का मामला हो या भ्रष्टाचार का इनकम टैक्स विभाग पैनी नजर बनाए हुए है. हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर से अजमेर तक 11 ठिकानों पर छापेमारी कर दो पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. यह मामला चंदे के पैसे में करोड़ों के घोटाला का था. राजनीतिक पार्टियों को डोनेशन दिखाकर आयकर अधिनियम की धारा 80GGC के तहत टैक्स छूट ली गई थी, जो असल में कभी किया ही नहीं गया. अब नया मामला जयपुर के प्रॉपर्टी कारोबारी से जुड़ा है.

जयपुर में एक बड़े प्रॉपर्टी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार कार्रवाई गोपालपुरा मोड़ के पास त्रिवेणी सर्किल स्थित सैनी प्रॉपर्टी पर की गई. इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग ने नकद लेनदेन की गोपनीय जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई शुरू की.

Advertisement

प्रॉपर्टी डील में बड़ा घोटाला

सूत्रों के मुताबिक प्रॉपर्टी डील में बड़े घोटाले का मामला है. प्रॉपर्टी डील के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी इस्तेमाल होने की सूचना विभाग को पहले से थी. गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुरा मोड़ से गुजर की थड़ी के बीच प्रॉपर्टी डील के दौरान बाजार दरों और सरकारी (DLC) दरों के बीच भारी अंतर पाया गया था. इसी अंतर और लेन-देन में हेरफेर की आशंका के चलते आयकर की टीमें सक्रिय हुईं. जानकारी है कि छापेमारी के दौरान अफसरों को कई अहम दस्तावेज और नकदी भी बरामद हुई है. टीमों ने ऑफिस, गोदाम और निजी आवासों पर एक साथ दबिश दी. देर रात तक तलाशी अभियान जारी रहने की संभावना है.

Advertisement

विभागीय सूत्रों का कहना है कि इन डील्स में बोगस फर्मों के जरिये फर्जीवाड़े और सर्किल दरों से नीचे सौदे की भूमिका भी जांच के दायरे में है. फिलहाल विभाग की टीमें दस्तावेजों की जांच और डिजिटल डाटा की पड़ताल में जुटी हैं.

Advertisement

इस मामले में अब करोड़ों के फर्जीवाड़ा की कहानी खुल सकती है. हालांकि आयकर विभाग ने अब तक किसी तरह के अमाउंट की जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ेंः इनकम टैक्स भरने वालों को बड़ी राहत, ITR भरने की आखिरी तारीख 45 दिन बढ़ी