
Income Tax Raid Jaipur: राजस्थान में इन दिनों इनकम टैक्स विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. आय से अधिक संपत्ति का मामला हो या भ्रष्टाचार का इनकम टैक्स विभाग पैनी नजर बनाए हुए है. हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर से अजमेर तक 11 ठिकानों पर छापेमारी कर दो पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. यह मामला चंदे के पैसे में करोड़ों के घोटाला का था. राजनीतिक पार्टियों को डोनेशन दिखाकर आयकर अधिनियम की धारा 80GGC के तहत टैक्स छूट ली गई थी, जो असल में कभी किया ही नहीं गया. अब नया मामला जयपुर के प्रॉपर्टी कारोबारी से जुड़ा है.
जयपुर में एक बड़े प्रॉपर्टी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार कार्रवाई गोपालपुरा मोड़ के पास त्रिवेणी सर्किल स्थित सैनी प्रॉपर्टी पर की गई. इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग ने नकद लेनदेन की गोपनीय जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई शुरू की.
प्रॉपर्टी डील में बड़ा घोटाला
सूत्रों के मुताबिक प्रॉपर्टी डील में बड़े घोटाले का मामला है. प्रॉपर्टी डील के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी इस्तेमाल होने की सूचना विभाग को पहले से थी. गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुरा मोड़ से गुजर की थड़ी के बीच प्रॉपर्टी डील के दौरान बाजार दरों और सरकारी (DLC) दरों के बीच भारी अंतर पाया गया था. इसी अंतर और लेन-देन में हेरफेर की आशंका के चलते आयकर की टीमें सक्रिय हुईं. जानकारी है कि छापेमारी के दौरान अफसरों को कई अहम दस्तावेज और नकदी भी बरामद हुई है. टीमों ने ऑफिस, गोदाम और निजी आवासों पर एक साथ दबिश दी. देर रात तक तलाशी अभियान जारी रहने की संभावना है.
विभागीय सूत्रों का कहना है कि इन डील्स में बोगस फर्मों के जरिये फर्जीवाड़े और सर्किल दरों से नीचे सौदे की भूमिका भी जांच के दायरे में है. फिलहाल विभाग की टीमें दस्तावेजों की जांच और डिजिटल डाटा की पड़ताल में जुटी हैं.
इस मामले में अब करोड़ों के फर्जीवाड़ा की कहानी खुल सकती है. हालांकि आयकर विभाग ने अब तक किसी तरह के अमाउंट की जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ेंः इनकम टैक्स भरने वालों को बड़ी राहत, ITR भरने की आखिरी तारीख 45 दिन बढ़ी