India-England 2nd Test: भारत ने बर्मिंघम में मिटाया 58 सालों का सूखा, ऐतिहासिक जीत में इंग्लैंड को 336 रनों से रौंदा 

भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल की, जिसमें इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर की. इसके साथ ही शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी और आकाश दीप की घातक गेंदबाजी ने जीत को यादगार बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय क्रिकेट टीम.

India-England 2nd Test Match Score: भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. यह इस मैदान पर भारत की पहली जीत है, जहां पहले कभी भारतीय टीम जीत नहीं पाई थी. कप्तान शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी और तेज गेंदबाज आकाश दीप की बेहतरीन गेंदबाजी ने इस जीत को यादगार बना दिया.

गिल का बल्लेबाजी में जलवा

मैच में शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल दिखाया. पहली पारी में उन्होंने 269 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों का भी बड़ा योगदान रहा. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए. दूसरी पारी में गिल ने 161 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि केएल राहुल, ऋषभ पंत और जडेजा ने अर्धशतक जड़कर भारत को 427/6 पर पारी घोषित करने में मदद की. इससे इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा गया.

Advertisement

आकाश दीप की गेंदबाजी ने बिखेरा कहर

तेज गेंदबाज आकाश दीप इस मैच के हीरो रहे. उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लेकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रनों पर समेट दिया. दूसरी पारी में आकाश ने शुरुआती झटके देकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक-एक विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की.

Advertisement

ताश की तरह ढही इंग्लैंड की पारी 

इंग्लैंड की दूसरी पारी पांचवें दिन 271 रनों पर सिमट गई. बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ, लेकिन आकाश ने शुरुआत में ही दो विकेट झटके. बेन स्टोक्स और जैमी स्मिथ ने 70 रनों की साझेदारी कर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन सुंदर ने स्टोक्स को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. स्मिथ ने 88 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके.

Advertisement

 10 जुलाई को होगा अगला टेस्ट

यह जीत भारतीय प्रशंसकों के लिए गर्व का पल है. गिल ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया. अब तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां भारत इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगा.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजनीति में इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं... पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की भावुक पोस्ट