जैसलमेर में हाई अलर्ट, कई ट्रेन रद्द; आम लोगों को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण जैसलमेर में हाई अलर्ट है. इसी बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने नागरिकों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैसलमेर में हाई अलर्ट.

India-Pakistan Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों से लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान भारत के सीमावर्ती इलाकों को अपना निशाना बना रहा है. हालांकि भारतीय सेना ने उनके सभी हमलों को विफल कर दिया है. पाकिस्तान द्वारा राजस्थान में जैसलमेर जिले के ऊपर भी लगातार हमले किए जा रहे हैं. इसी को देखते हुए जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी नागरिकों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं. 

सायरन के बाद सुरक्षित स्थान पर जाए

कलेक्टर ने सुरक्षा के लिए सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. अगर एयर रेड या मिसाइल हमले का सायरन बजे तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर शरण लें और प्रशासन के निर्देश मिलने तक वहीं रहें. सूर्यास्त के बाद सिर्फ जरूरी काम से ही बाहर निकलें.

Advertisement

घर, दुकान और ऑफिस की लाइटें बंद रखें या उन्हें ढकें ताकि रोशनी बाहर न जाए. ब्लैकआउट नियमों का सख्ती से पालन करें. प्रशासन जरूरी सूचनाएं व्हाट्सएप, उद्घोषणा और अन्य माध्यमों से देगा. इन निर्देशों को गंभीरता से लें और दूसरों तक पहुंचाएं. भीड़भाड़ और सामूहिक आयोजनों से बचें.

Advertisement

रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जैसलमेर में रेड अलर्ट जारी है. सुरक्षा कारणों से रेलवे ने 10 मई को जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस (गाड़ी संख्या 22932) और जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस (20491) को रद्द कर दिया है. इससे जैसलमेर से अहमदाबाद और मुंबई की कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है. यात्रियों को सफर टालने की अपील की गई है. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement

नागरिकों से प्रशासन की अपील

प्रशासन ने नागरिकों से घरों में रहने और सुरक्षित रहने की अपील की है. जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. नागरिकों से सहयोग और सावधानी बरतने की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी हमले में झुंझुनूं का जवान शहीद, 4 दिन पहले ही उधमपुर में हुई थी तैनाती