VIDEO: 'आई लव यू, उठ जाओ प्लीज' शहीद जवान को पत्नी ने दी अंतिम विदाई, पाकिस्तानी हमले में गई थी जान

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तानी हमले में शहीद जवान सुरेंद्र कुमार मोगा का पार्थिव शरीर आज सुबह मंडावा पहुंचा. जहां से सेना की गाड़ी में शहीद जवान की पार्थिव देह तिरंगा यात्रा के साथ उनके गांव मेहरादासी लाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शहीद जवान को पत्नी ने दी अंतिम विदाई

Rajasthan News: पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनूं के सुरेंद्र कुमार मोगा का रविवार को उनके पैतृक गांव मेहरादासी में अंतिम संस्कार हो गया है. शहीद जवान के 7 वर्षीय बेटे दक्ष ने पिता को मुखाग्नि दी है. सुरेंद्र कुमार शनिवार को तड़के जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तानी हमले के दौरान शहीद हुए थे. वह 39 विंग एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे. रविवार की सुबह सुरेंद्र का पार्थिव शरीर लाया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उनके अंतिम विदाई देने पहुंचे. 

अंतिम विदाई में पहुंचे कई नेता

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंंत्री अविनाश गहलोत, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, झाबरसिंह खर्रा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा समेत अन्य नेता शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे. 

Advertisement

परिवार को दिया 5 लाख का चेक

इस दौरान सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की सहायता का चेक शहीद जवान की पत्नी को सौंपा गया. राजस्थान के मंत्रियों ने आश्वस्त किया कि पूरी सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है. अंतिम संस्कार के वक्त वहां पर मौजूद हर कोई भावुक नजर आया.

Advertisement

शहीद को पत्नी के सैल्यूट का VIDEO

Advertisement

अपने शहीद पति को अंतिम विदाई देते समय पत्नी बेसुध हो गईं, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में शहीद जवान सुरेंद्र कुमार मोगा सैल्यूट करते हुए उनकी पत्नी कह रही हैं, " आई लव यू, उठा जा यार, प्लीज". और बाद जय हिंद बोलते हुए बेसुध हो गई.

4 दिन पहले बुलाए गए थे उधमपुर

बता दें कि झुंझुनूं के मेहरादासी निवासी सुरेंद्र कुमार मोगा 15 साल पहले इंडियन एयर फोर्स में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर भर्ती हुए थे. उनकी ड्यूटी बेंगलुरु थी और वे परिवार के साथ बेंगलुरु ही रहते थे.

पाकिस्तान से बिगड़े हालात को देखते हुए उन्हें बेंगलुरु से जम्मू-कश्मीर के उधमपुर एयर बेस में चार दिन पहले ही बुलाया गया था. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी सीमा और दो बच्चों 11 साल की बेटी वर्तिका और सात साल के पुत्र दक्ष को गांव भेज दिया था. 

यह भी पढे़ं- 

Pakistan Violates Ceasefir: बाड़मेर एयरबेस से 5 क‍िलोमीटर पहले 4 धमाके, पहुंचे सेना के अधिकारी

Rajasthan: "देश की रक्षा के लिए पापा हुए शहीद," सुरेंद्र की बेटी बोली- मैं फौजी बनकर पिता का बदला लूंगी