
Shaheed Surendra kumara Last rites: पाकिस्तान हमले में शहीद हुए सुरेंद्र मोगा का पार्थिव शरीर आज (रविवार) झुंझुनू पहुंच गया है. यहां से शहीद का पार्थिव शरीर तिरंगा यात्रा के साथ उनके गांव मेहरादासी पहुंचेगा. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमलों में वे शहीद जम्मू कश्मीर के उधमपुर में वह शहीद हो गए. वे उधमपुर के 39 विंग एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे.
पाकिस्तान का मिट जाना चाहिए नामोनिशान-शहीद की बेटी
'मैं अपने पापा का बदला लूंगी' : शहीद सुरेंद्र कुमार मोगा की बेटी का संकल्प
— NDTV India (@ndtvindia) May 11, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच झुंझुनूं के जवान सुरेंद्र कुमार मोगा, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शनिवार को शहीद हो गए. जैसे ही यह खबर पहुंची, उनकी पत्नी सीमा बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ीं. शहीद सुरेंद्र मोगा की… pic.twitter.com/EGhUA6w2dm
बड़ी होकर फौजी बनेगी और पिता की लेगी बदला- शहीद की बेटी
वर्तिका ने आगे कहा कि वह भी बड़ी होकर फौजी बनेगी और अपने पिता की मौत का बदला लेगी. हमले की पहली रात करीब 9 बजे उसकी अपने पिता से आखिरी बातचीत हुई थी. तब शहीद सुरेंद्र कुमार ने अपनी बेटी से कहा था कि ड्रोन उड़ रहे हैं लेकिन मैं सुरक्षित हूं.
राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा शहीद का अंतिम संस्कार
शहीद का अंतिम संस्कार मंडावा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत पुष्पचक्र अर्पित करेंगे. साथ ही डिप्टी सीएम समेत सरकार के चार मंत्री शामिल होंगे और शहीद को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी झुंझुनूं के सपूत की शहादत को नमन करने में शामिल होंगे.
15 अप्रैल को लौटे थे ड्यूटी पर
जानकारी के अनुसार, शहीद सुरेंद्र कुमार हाल ही में 15 अप्रैल को अपने परिवार के साथ ड्यूटी पर लौटे थे. वे अपने पीछे 8 साल की बेटी और 5 साल का बेटा छोड़ गए हैं. परिजनों ने बताया कि उन्होंने हाल ही में गांव में नया मकान बनवाया था और कुछ दिन पहले ही गृह प्रवेश भी किया था. सुरेंद्र गांव में युवाओं को सेना की तैयारी के टिप्स देते थे और कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे.
यह भी पढ़ें: झुंझुनूं के शहीद सुरेन्द्र कुमार का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा गांव, पत्नी बोली- बेटे को भी सेना में भेजूंगी
यह वीडियो भी देखें