Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशे की तस्करी की एक और साजिश को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नाकाम कर दिया. सोमवार देर रात जोधपुर के खजुआना इलाके में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन से भेजी गई 1.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
ड्रोन से आई खेप, जवान रहे मुस्तैद
बीएसएफ के आईजी मदनलाल गर्ग ने बताया कि यह नशीली खेप रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए सीमा से ढाई किलोमीटर अंदर गिराई गई थी. सतर्क जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पैकेट को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी. आईजी गर्ग ने कहा कि पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी एक बड़ी चुनौती है, खासकर राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर और पंजाब में. लेकिन बीएसएफ की चौकसी हर बार तस्करों के मंसूबे फेल कर देती है.
एंटी-ड्रोन सिस्टम का कमाल
बीएसएफ के पास मौजूद एंटी-ड्रोन सिस्टम ने कई बार तस्करी के ड्रोन को गिराया है. जहां ड्रोन नहीं गिरता, वहां भी जवान तेजी से कार्रवाई कर नशीले पदार्थ जब्त कर लेते हैं. स्थानीय लोगों की सूचनाएं भी तस्करी रोकने में अहम भूमिका निभाती हैं.
पहले भी हुई बड़ी कार्रवाई
इससे पहले मार्च में बीकानेर के चक्र 3 केएनएम क्षेत्र में बीएसएफ ने 3 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये थी. डीआईजी विदुर भारद्वाज के नेतृत्व में इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, अजय कुमार पांडे और दीपक कुमार की टीम ने यह कामयाबी हासिल की थी.
तस्करी पर कड़ा एक्शन
बीएसएफ की सतर्कता और स्थानीय सहयोग से तस्करों के हौसले पस्त हो रहे हैं. जवानों की मुस्तैदी और आधुनिक तकनीक ने सीमा पर नशे की तस्करी को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें- क्या पश्चिमी राजस्थान में बदलेंगे सियासी समीकरण? अमीन खान की वापसी से कांग्रेस में गुटबाजी के संकेत