भारत-पाक की सीमा पर 420 करोड़ की हिरोइन जब्त, 9 तस्कर गिरफ्तार... अब नेटवर्क पकड़ने में जुटी पुलिस

राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाक सीमा के पास पंजाब, राजस्थान पुलिस और बीएसएफ ने मिलकर 420 करोड़ रुपये की करीब 61 किलो हेरोइन जब्त की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर ( AI से निर्मित).

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाक सीमा के पास एक बड़े ऑपरेशन में राजस्थान पुलिस, पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने मिलकर करीब 61 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 420 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह खेप इतनी बड़ी थी कि इसकी बरामदगी ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के नेटवर्क को हिलाकर रख दिया.  

पाकिस्तान और कनाडा से चल रहा था नेटवर्क

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह तस्करी का नेटवर्क पाकिस्तान के तनवीर शाह और कनाडा में बैठे जोबन कालर द्वारा संचालित था. तनवीर शाह ड्रग्स की सप्लाई का मुख्य स्रोत था, जबकि जोबन भारत में इस नेटवर्क को नियंत्रित कर रहा था. इस कार्टेल ने ड्रग्स तस्करी के साथ-साथ हवाला के जरिए धन का लेन-देन भी किया.  

9 तस्कर और हवाला ऑपरेटर पकड़े गए

इस ऑपरेशन में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से 9 प्रमुख तस्करों और हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी ड्रग्स की तस्करी, वितरण और फंडिंग में शामिल थे. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि जांच अभी जारी है.  

Advertisement

नार्को-टेररिज्म से मुक्त करने की मुहिम

पंजाब पुलिस ने इस कार्रवाई को नार्को-टेररिज्म के खिलाफ बड़ी जीत बताया है. डीजीपी गौरव यादव ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में कहा कि पंजाब को ड्रग्स और आतंक के जाल से मुक्त करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सभी सुरक्षा एजेंसियां मिलकर ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रही हैं.  

अमृतसर पुलिस की अगुवाई में ऑपरेशन

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस कार्रवाई ने न केवल ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी, बल्कि एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया.  यह कार्रवाई नार्को-टेररिज्म के खिलाफ भारत की मजबूत लड़ाई को दर्शाती है. पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियानों से ड्रग्स तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान हाई कोर्ट में 1 जुलाई को होगी अहम सुनवाई, हो सकता है बड़ा फैसला