
Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान में 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब निर्णायक मोड़ आ चुका है. इस बहुचर्चित प्रकरण पर राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार (1 जुलाई) को अहम सुनवाई होनी है. माना जा रहा है कि इस अहम सुनवाई में एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर अहम फैसला हो सकता है. बता दें, इसमें भर्ती की वैधता, दोषी ट्रेनी की सेवा स्थिति और पूरे चयन पर संभावित कार्रवाई को लेकर कोर्ट की टिप्पणी और सरकार का रुख बेहद महत्वपूर्ण होगा.
2021 में आयोजित SI भर्ती परीक्षा के दौरान संगठित पेपर लीक नेटवर्क सामने आया था. SOG ने अब तक 150 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं जिनमें करीब 50 ट्रेनी SI भी शामिल हैं. इन पर लीक पेपर से पास होकर ट्रेनिंग तक पहुंचने के गंभीर आरोप हैं.
सरकार निर्णय नहीं लेगी तो कोर्ट करेगी हस्तक्षेप
पिछली सुनवाई में जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने सरकार को अंतिम चेतावनी दी थी कि वह 26 मई तक यह तय करें कि भर्ती रद्द करनी है या नहीं. कोर्ट ने कहा था कि यदि सरकार निर्णय नहीं लेती तो अदालत खुद हस्तक्षेप कर सकती है. राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने दलील दी कि पेपर लीक के आरोपी और ईमानदार उम्मीदवारों में स्पष्ट अंतर करना मुश्किल है इसलिए भर्ती रद्द करना फिलहाल उचित नहीं. सरकार ने मानवीय और कानूनी जटिलताओं का हवाला देकर निर्णय टालने की कोशिश की जिसे कोर्ट ने समय की बर्बादी बताया था.
भर्ती के विरोध में कई राजनीतिक दल भी सामने आए हैं. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूरे चयन को निरस्त करने और दोषियों को जेल भेजने की मांग की है. उधर भर्ती से जुड़े ट्रेनी उम्मीदवारों का कहना है कि सरकार की अनिर्णय की स्थिति में उनका करियर अधर में लटक गया है.
यह मामला सिर्फ एक भर्ती परीक्षा का नहीं बल्कि राजस्थान में सरकारी भर्तियों की पारदर्शिता परीक्षा सुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही से जुड़ा मसला बन चुका है. हाई कोर्ट का फैसला और सरकार का अगला कदम इस बहुचर्चित भर्ती की दिशा तय करेगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के नए DGP बने राजीव कुमार शर्मा, राष्ट्रपति पुलिस पदक से हैं सम्मानित
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.