रेलवे स्टेशनों पर अब कुल्हड़ में मिलेगी चाय, रेल मंत्री ने पाली से की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लिए तीन नई ट्रेनें शुरू कीं, जिनमें जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है. वहीं अब रेलवे एक और पहल कर रहा है, जिसमें रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव.

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के लिए तीन नई ट्रेनों की सौगात दी. जोधपुर से दिल्ली के लिए बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर शुरू हो गया. पीएम ने जोधपुर में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने पर जोधपुरवासियों में खुशी की लहर है. इसके साथ ही बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत और उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू की गई. ये ट्रेनें यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का अनुभव देंगी.  

रेलवे का नया दौर शुरू

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2014 से पहले रेलवे का बजट केवल 700 करोड़ रुपये था. लेकिन अब पीएम मोदी के नेतृत्व में इसे बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये किया गया है. इस बजट से रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण तेजी से हो रहा है. जोधपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है. इससे पहले जयपुर स्टेशन को नया रूप दिया जा चुका है. रेल मंत्री ने कहा कि देशभर में स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है जिससे रेलवे का स्वरूप बदल रहा है.  

वंदे भारत ट्रेनें जोड़ रहीं देश

वंदे भारत ट्रेनें देश के कोने-कोने को जोड़ रही हैं. वर्तमान में 152 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. हाल ही में मुंबई पुणे चेन्नई और हैदराबाद के लिए डायरेक्ट ट्रेनें शुरू हुई हैं. अब जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवाएं शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.  

रेलवे स्टेशनों पर अब कुल्हड़ में चाय

रेल मंत्री ने एक अनोखी पहल की घोषणा की. अब रेलवे स्टेशनों पर चाय कुल्हड़ में मिलेगी. राजस्थान के पाली में लघु उद्योग भारती समाज द्वारा नई तकनीक से बनाए गए कुल्हड़ का उत्पादन शुरू हुआ है. रेल मंत्री ने वहां काम करने वाली महिलाओं से मुलाकात की और इस पहल की सराहना की.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'सीडी कांड वाले नेताजी की कांग्रेस में वापसी', मेवाराम जैन को लेकर रंधावा का लेटर वायरल