Rajasthan News: सिरोही जिले में आबू रोड के समीपवर्ती ग्रामीण इलाकों में सांप आने का सिलसिला जारी है. शनिवार रात को उमरनी मानपुर और आकराभट्टा इलाके में भारत में पाए जाने सबसे जहरीले सांप निकले, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. घर के एक बच्चे ने उस सांप को जब देखा तो उन्होंने अपने परिजनों और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. लोगों को लगा कि यह अजगर हैं, क्यूंकि इसका ऊपरी भाग अजगर की तरह ही होता हैं. सूचना मिलने पर स्नैक कैचर की टीम मौके पर पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए.
स्नैक कैचर चिंटू यादव ने कहा कि बीती रात को भारत का सबसे जहरीला सांप रसल वाईपर (Russell's Viper) उमरनी गणेश मंदिर के पास रमेश राणा के घर में निकला. यह सांप कच्चे मकान में केलु के बीच बैठा हुआ था. हमनें बड़ी ही सावधानी के साथ रसल वाईपर को 10 मिनट में रेसक्यू कर लिया और उसको काबू में करके लोगों को उससे सेफ किया. उसके बाद तीनों सांपों को रविवार के दिन वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में सुरक्षित ऋषिकेश के जंगल में छोड़ दिया गया.
पकड़ा गया रसल वाईपर करीब 3.5 फ़ीट लम्बा था. इसी प्रकार भारत के चारों जहरीले सांपों में शामिल कोबरा (Cobra) का रेसक्यू भी आकराभट्टा में एक घर से किया गया. ऐसे ही करैत (Common Krait) प्रजाति के सांप का रेसक्यू मानपुर पट्टी के पास एक घर से किया. पकड़े गए तीनों ही जहरीले सांपों को वन रक्षक बाबूसिंह सिसोदिया की देखरेख में ऋषिकेश के मंदिरों में सुरक्षित छोड़ा गया.