राजस्थान में बदला गया इंदिरा रसोई योजना का नाम, PM मोदी के सामने CM भजनलाल ने की नए नाम की घोषणा

Indira Rasoi Yojana: राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना का नाम बदल दिया गया है. शुक्रवार को PM मोदी के सामने CM भजनलाल ने नए नाम की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंदिरा रसोई योजना का नाम मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बदला.

Indira Rasoi Yojana: राजस्थान में भाजपा की नई सरकार कांग्रेस की पुरानी सरकार के फैसलों को बदल रही है. एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अशोक गहलोत सरकार के एक बड़े फैसले को पलटते हुए सीबीआई को राज्य में कार्रवाई की अनुमति दी थी. इसके बाद शुक्रवार को पीएम मोदी और अमित शाह के जयपुर में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गहलोत सरकार की एक और बड़ी योजना का नाम बदलने का ऐलान किया. दरअसल मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई योजना का नाम बदल दिया है. 

शुक्रवार को पीएम मोदी के जयपुर पहुंचने के कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस बात की घोषणा की. अब इंदिरा रसोई योजना 'श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' के नाम से जानी जाएगी. मालूम हो कि इस योजना के तहत राजस्थान में 8 रुपए में लोगों को खाना मिलता है. 

Advertisement
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के सामने यह घोषणा की कि इंदिरा रसोई योजना (Indira Rasoi Yojana) अब श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना ( Shri Annapurna Rasoi Yojana ) से जाना जाएगा. 

योजना की खामियों को भी सुधारेंगेः सीएम भजनलाल

CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि योजना में सामने आई खामियों को भी सुधारेंगे. मालूम हो कि यह योजना भाजपा की ही थी. पिछली गहलोत सरकार में यह योजना इंदिरा रसोई के नाम से संचालित होती थी. अब इसे श्री अन्नुपूर्णा रसोई योजना के नाम से जाना जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - DG-IG कॉफ्रेंस में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे PM मोदी, अमित शाह पहले से ही मौजूद

Advertisement