अजमेर पुलिस का कारनामा, दुष्कर्म के आरोपी की जगह उसके हमनाम को गिरफ्तार कर कोर्ट में कर दिया पेश

पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेश टोंक जेल में बंद है जिसे डिग्गी पुलिस ने 24 जून को पकड़ा है. सागवाड़ा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए टोंक जेल से सुरेश को गिरफ्तार कर लिया. सुरेश ने पुलिस को बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वह नहीं बल्कि उसका पड़ोसी सुरेश आरोपी है. मगर पुलिस ने उसकी नहीं मानी और कोर्ट में पेश कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Ajmer Police: अजमेर की सरवाड़ थाना पुलिस ने ग़जब का कारनामा किया है. सरवाड़ थाने में दर्ज नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की जगह पुलिस ने आरोपी के हमनाम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया. मामला खुलने पर कोर्ट ने जांच अधिकारी को फटकार लगाई और असल आरोपी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है. अब आरोपी को सरवाड़ पुलिस ने भगोड़ा साबित कर उसे पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. 

नाम, पिता का नाम, पता और उम्र एक जैसा 

केकड़ी के मोर गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पोक्सो एक्ट में आरोपी सुरेश पुत्र जगदीश जाट है. जबकि गिरफ्तार युवक भी सुरेश पुत्र जगदीश जाट है. दोनों के नाम और पिता का नाम, घर का एड्रेस और उम्र भी करीब करीब एक जैसे हैं जिसके चलते पुलिस ने जांच में कोताही कर असल आरोपी की जगह उसके हमनाम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया. 

Advertisement

 फरार आरोपी के खिलाफ 10 हजार रुपए इनाम घोषित

जानकारी के अनुसार 2 जून 2023 को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी बोनी चौधरी को गिरफ्तार किया था. जबकि वारदात में उसका सहयोग करने वाले केकड़ी निवासी अशोक पुत्र जोधाराम और सुरेश पुत्र जगदीश जाट जो की 21 दिसंबर 2023 से फरार हैं.  पुलिस ने दोनों को भगोड़ा घोषित कर 10 हजार रुपए इनाम का इनाम रखा हुआ है. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद जांच पेंडिंग रखते हुए अजमेर की पोक्सो कोर्ट संख्या 1 में चार्जशीट पेश भी कर दी है. 

Advertisement

आरोपी की जगह हमनाम सुरेश को टोंक जेल से किया गिरफ्तार 

सरवाड़ थाने में दर्ज नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में जांच अधिकारी सत्यवान सिंह को सूचना मिली थी कि सुरेश टोंक जेल में बंद है जिसे डिग्गी पुलिस ने 24 जून को पकड़ा है. सागवाड़ा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए टोंक जेल से सुरेश को गिरफ्तार कर लिया. सुरेश ने पुलिस को बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वह नहीं बल्कि उसका पड़ोसी सुरेश आरोपी है. मगर पुलिस ने उसकी नहीं मानी और कोर्ट में पेश कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बस चलाते वक्त तालाब में छलांग लगाती दिखी युवती, फिर ड्राइवर ने जो किया उसे देख आप भी करेंगे सेल्यूट