"सीएम साहब मेरे घर आइए चूरमा खाकर जाइए", भजनलाल से युवक बोला- मेरी मां ने आपको बुलाया है 

Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा से युवक ने कहा, "कल मैंने अपनी मां से कहा था कि कल मुख्यमंत्री महोदय से बात होगी तो उन्होंने कहा कि खाओ मेरी कसम. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल संवाद में भीलवाड़ा में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिया. जयपुर के युवक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को घर आने का निमंत्रण दिया.  कार्मिक ने कहा, "कल मैंने अपनी मां से कहा कि कल मुख्यमंत्री महोदय से बात होगी, तो उन्होंने कहा खाओ मेरी कसम. मेरी मां ने आपको निमंत्रण भी दिया है. आप हमारे घर आएं तो चूरमा खा कर जाएं." 

सीएम नव नियुक्त कार्मिकों से पूछा-कैसा लगा रहा है 

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद में भीलवाड़ा में नवनियुक्त कार्मिक से पूछा, "कैसा लग रहा है? आज तो काफी खुश हो गए होंगे? शादी हो गई आपकी?" मुख्यमंत्री के लिए कविता भी पढ़ी.  CM ने कहा कि इससे काफी प्रेरणा मिलती है. जयपुर में सांख्यिकी अधिकारी के पद पर नियुक्त कार्मिक ने मुख्यमंत्री से कहा, "आपका बहुत धन्यवाद. आपने सिर्फ 6 महीने में हमें नियुक्ति दिलाई. इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया और कहा, "अभी तो सिर्फ 4 महीने लगेंगे."

8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्त पत्र दिया 

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. सीएम भजनलाल शर्मा ने 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्त पत्र दिए. 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों एवं परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. 

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से ठीक पहले कांग्रेस प्रभारी का बड़ा बयान, बोले- 'कोई चारा नहीं था'