IPL 2024, RR vs MI: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम ने प्रैक्टिस की. दोनों ही टीम के खिलाड़ी रविवार यानी 21 अप्रैल को स्टेडियम में मस्ती करते हुए नजर आए. मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा प्रैक्टिस करने के लिए ग्राउंड पर पहुंचे. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने रोहित शर्मा को किस करने की कोशिश की. इस पर रोहित शर्मा चौंक गए. इसके बाद दोनों खिलाड़ी हंसते हुए गले मिले.
यूजर ने किए कमेंट
यूजर @iamkartikvikram ने लिखा कि बच गया भाई, दूसरे यूजर @MahabaliThanos ने लिखा कि ये सब क्या हो रहा भाई और @Swapnil79846867 ने लिखा कि ये हिट मैन सबको पसंद है. यूजर @mohitsinh28921 ने लिखा कि ये दोनों का बॉन्ड अच्छा लगा.
Some 𝘉𝘰𝘯𝘥𝘴 are priceless 💙🩷#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @ImRo45 pic.twitter.com/s627hbYzuN
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 21, 2024
यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा से बैटिंग की टिप्स ली
प्रैक्टिस के दौरान राजस्थान के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा से मुलाकात की. उन्होंने रोहित शर्मा से बैटिंग की टिप्स ली. हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार यादव मैदान में शॉट लगाते नजर आए. प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा बहुत कूल दिखे. उन्होंने राजस्थान के खिलाड़ियों से मुलाकात की. राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए नजर आए.
शेन बॉन्ड मुंबई इंडियंस के गेंदबजी कोच भी रह चुके हैं
इससे पहले शेन बॉन्ड मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं. मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब किंग्स की जीत के बाद राजस्थान से भिड़ने वाली है. इससे पहले मुंबई इंडियंस लगातार 4 मैच हार चुकी है. टीम को टॉप 4 में जगह बनाने के लिए हर हाल में राजस्थान को हराना होगा. मुंबई की टीम पाइंटस् टेबल में छठे पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो राजस्थान की टीम को अब तक सिर्फ एक हार मिली है. राजस्थान की टीम पाइंट्स टेबल में 6 जीत के साथ सबसे ऊपर है.