IPL 2025: इस सप्ताह राजस्थान रॉयल्स को मिलेगी दो तगड़ी टीम से चुनौती, जानें कब-कहां और किससे?

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस बार आईपीएल की शुरुआत निराशाजनक रही और पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने (SRH) उसे 4 रन से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहले मैच में संजू सैमसन की जगह रियान पराग ने कप्तानी की थी (Credit: ANI)

Cricket: राजस्थान रॉयल्स (RR)के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पिछले रविवार (23 मार्च) को हैदराबाद में अपना पहला मैच खेला जिसमें उसे हार का मुंह देखना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने (SRH) राजस्थान को 44 रन से हरा दिया. अब इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को इस सप्ताह दो ग्रुप मैच खेलने हैं. हालांकि, चोट की वजह से कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पहले तीन मैचों में ना तो कप्तानी कर रहे हैं और ना विकेटकीपिंग. उनकी जगह पर रियान पराग टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और विकेटकीपर की भूमिका ध्रुव जुरेल निभा रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच - KKR के खिलाफ

राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच बुधवार 26 मार्च को है. इसमें उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. यह मैच गुवाहाटी में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. गुवाहाटी राजस्थान की टीम का दूसरा होम ग्राउंड है.

Advertisement

पिछली बार की आईपीएल विजेता केकेआर के लिए भी शुरुआत निराशाजनक रही. इस सीजन के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने उन्हें हरा दिया. कोलकाता में हुए मैच में बेंगलुरू ने केकेआर को 4 विकेट से मात दी.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स का इस सप्ताह दूसरा मैच - CSK के खिलाफ

इस सप्ताह राजस्थान की टीम रविवार 30 मार्च को अपना तीसरा ग्रुप मैच खेलेगी. यह मैच भी गुवाहाटी में खेला जाएगा. इसमें उसकी टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी. 

Advertisement

चेन्नई ने अपना पहला मैच जीता है. उसने 23 मार्च को चेन्नई में होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से आसानी से हराकर शानदार शुरुआत की.