IPL-2025: राजस्‍थान रॉयल्‍स और KKR मैच पर चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुल‍िस ने तीन सटोर‍ियों को पकड़ा 

IPL-2025: आईपीएल पर सट्टा लगाने का जो हिसाब-किताब मिला है, वह करीब 30 लाख रुपये का है. आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ज़ब्त किए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्‍मक तस्वीर.

IPL-2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच रविवार को मैच खेला गया. इस दौरान चित्तौड़गढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया.  यह ऑनलाइन सट्टा राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चल रहे मैच पर लगाया जा रहा था.  पुलिस ने नकदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और लाखों रुपये के हिसाब-किताब समेत तीन आरोपियों को पकड़ा है. 

पुल‍िस ने मारा छापा 

चित्तौड़गढ़ शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के छीपा मोहल्ला में एक घर में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है.  इस सूचना पर डिप्टी विनय चौधरी और कोतवाली सीआई भवानी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.  टीम ने छीपा मोहल्ला स्थित एक मकान पर छापा मारा.

Advertisement

ऑनलाइन सट्टा लगाते पकड़ा  

वहां आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया.  गिरफ्तार आरोपियों में विपिन जैन निवासी मंदसौर, दीपेश कोठारी निवासी उदयपुर और इमरान निवासी चित्तौड़गढ़ शामिल हैं.  उनके कब्जे से 49,500 रुपये नकद, दो लैपटॉप, आठ मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए.  बताया जा रहा है कि आईपीएल पर सट्टा लगाने का हिसाब-किताब करीब 30 लाख रुपये का है.  कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. 

Advertisement

राजस्‍थान रॉयल्‍स एक रन से म‍िली हार 

रव‍िवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मैच में राजस्‍थान रॉयल्स को एक रन से हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का पहाड़ खड़ा किया. जवाब में आरआर 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: RR vs KKR रोमांचक मुकाबले में महज 1 रन से हारी राजस्थान रॉयल्स, KKR की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार