विज्ञापन
This Article is From May 05, 2025

RR vs KKR: रोमांचक मुकाबले में महज 1 रन से हारी राजस्थान रॉयल्स, KKR की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

IPL- 2025: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 206 रनों का लक्ष्य दिया.

RR vs KKR: रोमांचक मुकाबले में महज 1 रन से हारी राजस्थान रॉयल्स, KKR की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार
IPL के 53वें मुकाबले में आखिरी गेंद तक मैच का रोमांच रहा.

KKR beat RR in IPL- 2025: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच रविवार को खेला गया. आईपीएल के 53वें मुकाबले में आखिरी गेंद तक मैच का रोमांच रहा. हाई स्कोरिंग मैच में राजस्थान की टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन चाहिए थे, लेकिन वह एक रन ही बना सकी. केकेआर ने एक रन से रोमांचक जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद कायम रखी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का पहाड़ खड़ा किया. जवाब में आरआर 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई.

वैभव 4 रन पर आउट, यशस्वी ने दी अच्छी शुरुआत  

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को पारी की चौथी ही गेंद पर पहला झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा. वह 2 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने पीछे की ओर दौड़ते हुए उनका शानदार कैच लपका. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कुणाल सिंह राठौड़ भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. उन्होंने 21 गेंद में 34 रन बनाए.

7 ओवर में गिरे 3 विकेट, फिर पराग ने खेली धुआंधार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स के 7 ओवर में 66 रन पर 3 विकेट गिर गए. इसके बाद कप्तान रियान पराग ने 45 गेंद पर 95 रनों की धुआंधार पारी खेली. हालांकि वह अपने शतक से चूक गए. मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल और वानिंदु हसरंगा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. हेटमायर 29 (23 गेंद), शुभम दुबे नाबाद 25 (14 गेंद) और जोफ्रा आर्चर 12 (आठ गेंद) ने जरूर कुछ कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. केआर की तरफ से मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो सफलताएं और वैभव अरोड़ा को एक सफलता मिली.

आंद्रे रसेल ने खेली ताबड़तोड़ पारी

इससे पहले केकेआर की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज ने 35 रन (25 गेंद) और सुनील नारायण ने 11 रन बनाए. तीसरे नंबर पर कप्तान अजिंक्या रहाणे 30 रन (24 गेंद) और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अंगक्रिश रघुवंशी ने 44 रन (31 गेंद) बनाए. वहीं, आंद्रे रसेल ने नाबाद 57 रन (25 गेंद) की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि रिंकू सिंह ने 6 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए. आरआर की तरफ से जोफ्रा आर्चर, युधवीर सिंह, महेश तीक्ष्ण और रियान पराग को एक-एक विकेट झटके.

यह भी पढ़ेंः 10 करोड़ मांगे, 2.5 करोड़ में डील डन... 20 लाख लेते खुला मामला; BAP विधायक के रिश्वतकांड की कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close