Rajasthan Royals: लगातार दूसरी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स का बुरा हाल, प्वाइंट टेबल में इस स्थान पर पहुंची टीम

KKR v RR: गुवाहाटी (असम) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 6वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत के साथ खाता खोला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IPL 2025: आईपीएल-2025 पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स 10वें स्थान पर पहुंच गई है. कल (26 मार्च) को केकेआर ने रॉयल्स को 8 विकेट से मैच हराया. पिछले सीजन (2024) में तीसरे स्थान पर रही राजस्थान की टीम की इस बार शुरुआत निराशाजनक रही है. पहले मैच में भी सनराजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 44 रन से हार का सामना करना पड़ा था. कल गुवाहाटी (असम) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 6वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत के साथ खाता खोला. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही केकेआर को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. 

क्विंटन डिकॉक ने खेली शानदार पारी

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 151/9 का स्कोर खड़ा किया. केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो रहे क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली. इसके चलते टीम को 2.3 ओवर शेष रहते विजयी लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने 61 गेंदों की अपनी पारी में छह छक्के और आठ चौके लगाए. अंगकृष रघुवंशी ने 17 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए. 

Advertisement

अगले मैच में भी रियान पराग ही होंगे टीम के कप्तान

संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग राजस्थान टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अगला मैच भी रियान पराग की कप्तानी में ही खेला जाएगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 151 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर 29 रन जोड़े और कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों में 25 रन की तेज पारी खेली. केकेआर के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की. वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के खिलाफ क्विंटन डि कॉक की तूफानी पारी, केकेआर ने 8 विकेट से जीता मैच

Topics mentioned in this article