IPL 2025: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया, प्लेऑफ की राह हुई मजबूत

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2025 का रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया और वह अब प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंजाब आईपीएल टीम.

RR vs PBKS IPL 2025: राजस्थान और पंजाब के बीच  जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बहुत रोमांचक मुकाबला खेल गया. जिसमें पंजाब किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी और कसी हुई गेंदबाजी के दम पर आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया.

इस जीत के साथ पंजाब ने 17 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए, जबकि राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट पर 209 रन ही बना सका.  

पंजाब की विस्फोटक शुरुआत

पंजाब की पारी में नेहाल वढेरा ने 70 और शशांक सिंह ने नाबाद 59 रन की धमाकेदार पारियां खेलीं. इनके दम पर पंजाब ने विशाल स्कोर खड़ा किया. राजस्थान के गेंदबाज इस जोड़ी को रोकने में नाकाम रहे, जिसने पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.  

राजस्थान की शुरुआत हुई थी तेज 

220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत शानदार रही. यशस्वी जायसवाल (50) और वैभव सूर्यवंशी (40) ने 4.5 ओवर में 76 रन जोड़ दिए. यशस्वी ने 25 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्का, जबकि वैभव ने 15 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के लगाए. लेकिन हरप्रीत बरार ने वैभव और यशस्वी को आउट कर राजस्थान को झटका दिया. संजू सैमसन (20) और रियान पराग (13) सस्ते में पवेलियन लौटे.  

Advertisement

जुरेल का अर्धशतक पर जीत नहीं

ध्रुव जुरेल ने 31 गेंदों पर 53 रन (3 चौके, 4 छक्के) बनाकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी से दबाव बढ़ गया. आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे, लेकिन मार्को यानसेन ने जुरेल और वानिंदु हसरंगा (0) को लगातार गेंदों पर आउट कर जीत पंजाब की झोली में डाल दी.  

गेंदबाजों ने पलटा मैच

पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने 3 विकेट लिए, जबकि यानसेन और अजमातुल्लाह ओमरजई ने 2-2 विकेट चटकाए. उनकी शानदार गेंदबाजी ने राजस्थान को जीत से दूर रखा. यह जीत पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ की राह में मील का पत्थर साबित हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जयपुर में राजस्थान-पंजाब के बीच मुकाबला आज, IPL मैच पर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी