विज्ञापन

जयपुर में राजस्थान-पंजाब के बीच मुकाबला आज, IPL मैच पर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच शानदार मुकाबला होने जा रहा है. इस मैच के लिए जयपुर पुलिस ने भीड़ और सुरक्षा ट्रैफिक नियम लागू किए हैं. 

जयपुर में राजस्थान-पंजाब के बीच मुकाबला आज, IPL मैच पर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
राजस्थान आईपीएल टीम.

IPL 2025: राजस्थान की  राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार 18 मई को IPL-2025 का धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स से होगी. यह इस सीजन में रॉयल्स का अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मैच है. दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं. इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जयपुर पुलिस ने शहर में मैच के लिए कुछ नियम भी लागू किए हैं. 

दोनों टीमों का जीत पर भरोसा

मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि यह सीजन उनकी टीम के लिए अच्छा नहीं रहा. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में कई गलतियां हुईं. कुछ मैच बेहद करीबी रहे, जो हार गए. सैमसन ने बताया कि बचे हुए दो मैचों के बाद वे गलतियों पर चर्चा कर उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे.

ट्रैफिक चार्ट

ट्रैफिक चार्ट

दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने भरोसा जताया कि उनकी टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने रॉयल्स की युवा टीम को मजबूत चुनौती माना. दोनों टीमों ने मैच से पहले बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का जमकर अभ्यास किया.

स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था

मैच को देखने के लिए भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. इसे देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. यूनिवर्सिटी गेट से टोंक रोड की ओर जाने वाले वाहन जनता स्टोर से डायवर्ट होंगे. टोंक रोड पर दबाव कम करने के लिए गांधी सर्किल से वाहन आरएटीआई या गणेश मंदिर की ओर भेजे जाएंगे.

जेडीसी चौराहा बंद रहेगा और वाहनों को गांधी सर्किल या निर्माण सर्किल की ओर मोड़ा जाएगा. रेस्ट हाउस तिराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा जाने वाले वाहन स्टैच्यू सर्किल से होकर जाएंगे.

पार्किंग और भारी वाहनों पर रोक

आम लोगों की गाड़ियों के लिए विद्याश्रम तिराहा, पंचबत्ती कट, पार्क प्राइम, चूम हाउस चौराहा और पृथ्वीराज रोड पर पार्किंग होगी. स्टेडियम के आसपास पार्किंग पर रोक रहेगी. वीआईपी वाहनों को स्टेडियम के साउथ ब्लॉक और पासधारी वाहनों को फुटबॉल/आरएसटी ग्राउंड में पार्किंग मिलेगी. मैच खत्म होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा.

पुलिस की सभी प्रशंसकों से अपील

जयपुर पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक नियमों और पार्किंग व्यवस्था का पालन करने की अपील की है ताकि असुविधा न हो. यह मैच न सिर्फ रोमांचक होने वाला है, बल्कि जयपुर में क्रिकेट का जश्न भी लेकर आएगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2025 के बचे हुए 17 मैचों का नया शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच; फाइनल का डेट बदला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close