विज्ञापन
This Article is From May 12, 2025

IPL 2025 के बचे हुए 17 मैचों का नया शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच; फाइनल का डेट बदला

IPL 2025 के बचे हुए 17 लीग मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह 17 मई से शुरू होने वाला है. वहीं फाइनल मैच की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है.

IPL 2025 के बचे हुए 17 मैचों का नया शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच; फाइनल का डेट बदला
IPL New Schedule

IPL 2025 New Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के बचे हुए 17 मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद IPL के मैच को स्थगित करने का फैसला लिया गया था. धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच 8 मई को मैच खेला जा रहा था, जिसे बीच में ही रोक दिया गया था. वहीं इसके बाद BCCI ने 9 मई को टूर्नामेंट के मैच को 7 दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद अब IPL 2025 लीग के बचे 17 मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 

17 मई से फिर शुरू होगा मैच

नए शेड्यूल के तहत अब मैच शनिवार यानी 17 मई 2025 से शुरू किया जाएगा. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और यह मैच बैंगलुरु में खेला जाएगा.

अब 3 जून को होगा IPL फाइनल मैच

बीसीसीआई ने कहा, टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. 17 मई से शुरू होने वाले 6 स्थानों ( जयपुर, दिल्ली, बैंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ) पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे और 3 जून को फाइनल होगा. संशोधित कार्यक्रम में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे.

प्लेऑफ़ इस प्रकार निर्धारित हैं

क्वालीफ़ायर 1 - 29 मई
एलिमिनेटर - 30 मई
क्वालीफ़ायर 2 - 1 जून
फ़ाइनल - 3 जून

वहीं बीसीसीआई ने कहा है कि प्लेऑफ़ मैचों के लिए स्थल विवरण बाद में घोषित किए जाएंगे. बता दें पहले IPL फाइनल का मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना था.

यह भी पढ़ेंः आतंक के खिलाफ भारत अब कैसे करेगा कार्रवाई, पीएम मोदी ने सेट कर दिये अब 5 पैमाने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close