
IPL 2025 New Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के बचे हुए 17 मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद IPL के मैच को स्थगित करने का फैसला लिया गया था. धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच 8 मई को मैच खेला जा रहा था, जिसे बीच में ही रोक दिया गया था. वहीं इसके बाद BCCI ने 9 मई को टूर्नामेंट के मैच को 7 दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद अब IPL 2025 लीग के बचे 17 मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
17 मई से फिर शुरू होगा मैच
नए शेड्यूल के तहत अब मैच शनिवार यानी 17 मई 2025 से शुरू किया जाएगा. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और यह मैच बैंगलुरु में खेला जाएगा.
अब 3 जून को होगा IPL फाइनल मैच
बीसीसीआई ने कहा, टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. 17 मई से शुरू होने वाले 6 स्थानों ( जयपुर, दिल्ली, बैंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ) पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे और 3 जून को फाइनल होगा. संशोधित कार्यक्रम में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे.
The updated schedule for the remainder of the TATA IPL 2025. A total of 17 matches will be played across 6 venues, starting May 17, and culminating in the final on June 3.
— ANI (@ANI) May 12, 2025
(Pic: BCCI) pic.twitter.com/dYhb5BeBV0
प्लेऑफ़ इस प्रकार निर्धारित हैं
क्वालीफ़ायर 1 - 29 मई
एलिमिनेटर - 30 मई
क्वालीफ़ायर 2 - 1 जून
फ़ाइनल - 3 जून
वहीं बीसीसीआई ने कहा है कि प्लेऑफ़ मैचों के लिए स्थल विवरण बाद में घोषित किए जाएंगे. बता दें पहले IPL फाइनल का मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना था.
यह भी पढ़ेंः आतंक के खिलाफ भारत अब कैसे करेगा कार्रवाई, पीएम मोदी ने सेट कर दिये अब 5 पैमाने