जयपुर में IPL टिकट की कैसे करें बुकिंग, पहला टिकट CM को जो है सबसे ख़ास

Sawai Mansingh Stadium: राजस्थान रॉयल्स के नेतृत्व ने IPL 2025 के लिए अपनी तैयारियों के तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें एक विशेष गोल्डन टिकट भेंट किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन की तैयारियों के तहत राजस्थान रॉयल्स के नेतृत्व ने 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होने वाले घरेलू मुकाबले से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर से मुलाकात की. इस अवसर पर टीम की ओर से उन्हें एक विशेष गोल्डन टिकट भेंट किया गया, जो उन्हें इस सीजन में रॉयल्स के सभी घरेलू मुकाबलों में प्रवेश की अनुमति देगा.

7 अप्रैल से चालू ऑफलाइन बुकिंग

राजस्थान रॉयल्स ने यह भी जानकारी दी कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टिकटों की ऑफलाइन बिक्री के लिए बॉक्स ऑफिस 7 अप्रैल से खुल जाएगा. इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी.

ऑनलाइन भी टिकट बुक करने की सुविधा

टीम प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बडाले, चेयरमैन रंजीत बरठाकुर, सीईओ जेक लश मैक्रम और प्रेसिडेंट राजीव खन्ना शामिल थे. बैठक के दौरान आगामी सीजन की तैयारियों और दर्शकों के लिए एक बेहतर स्टेडियम अनुभव देने वाली योजनाओं पर चर्चा हुई.

इस बीच फैंस अब राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मुकाबलों (जो आरसीबी, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होंगे) के लिए बुक माय शो ऐप पर टिकट बुक कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  संजू सैमसन के हाथ होगी अब राजस्थान की कमान, लेकिन सफलता के लिए संदीप शर्मा पर क्यों टिकी हैं निगाहें

Rajasthan: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को आया गुस्सा, फटकार लगाकर कहा- अधिकारी और जनप्रतिनिधि बर्खास्त होंगे

Anasagar Lake: अनासागर झील मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, सरकार की ओर से 2 वेटलैंड विकसित करने का प्रस्ताव

Advertisement