विज्ञापन

संजू सैमसन के हाथ होगी अब राजस्थान की कमान, लेकिन सफलता के लिए संदीप शर्मा पर क्यों टिकी हैं निगाहें

आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला शनिवार को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. सबकी नजरें इस मैच पर टिकी हैं, खासकर राजस्थान के पूर्व कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी पर. मुल्लांपुर में पंजाब का प्रदर्शन कमजोर रहा है, जबकि राजस्थान के गेंदबाज पंजाब के बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं.

संजू सैमसन के हाथ होगी अब राजस्थान की कमान, लेकिन सफलता के लिए संदीप शर्मा पर क्यों टिकी हैं निगाहें
संजू सैमसन और संदीप शर्मा.

IPL2025: आईपीएल 2025 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शनिवार 5 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेला जाएगा. अंक तालिका में PBKS दो जीत के साथ शीर्ष पर है, जबकि RR तीन मैचों में दो हार झेल चुकी है.

हालांकि दोनों टीमों का आपसी रिकॉर्ड RR के पक्ष में है, जो 16-12 से आगे है. वहीं पहली बार इस सीजन में राजस्थान के पूर्व कप्तान संजू सैमसन कप्तानी करेंगे. जिसके कारण सभी लोगों की निगाह इस मैच पर टिकी हुई है.

मुल्लांपुर में कमजोर साबित हुए हैं पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स का होमग्राउंड मुल्लांपुर उन्हें बड़ा फायदा नहीं दे पाया है, जहां उन्होंने पांच मैचों में केवल एक जीत हासिल की है. ऐसे में टीम को घर में मजबूत प्रदर्शन करने की आवश्यकता है.

संदीप शर्मा बन सकते हैं पंजाब के लिए चुनौती

राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा खेल के तीनों चरणों में सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने श्रेयस अय्यर को तीन बार और ग्लेन मैक्सवेल को दो बार आउट किया है. स्टॉयनिस भी संदीप के सामने संघर्ष करते हुए केवल 110 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं. जोफ्रा आर्चर भी मैक्सवेल को परेशानी में डाल सकते हैं.

स्टॉयनिस को मिल सकता है पूरा गेंदबाजी कोटा

मार्कस स्टॉयनिस को उनके शानदार रिकॉर्ड के चलते पूरे चार ओवर दिए जा सकते हैं. उन्होंने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों को कई बार आउट किया है. हालांकि सैमसन स्टॉयनिस के खिलाफ 131 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.

चहल का पुरानी टीम के खिलाफ प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल, जो आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, RR के कप्तान सैमसन और नीतीश राणा जैसे बल्लेबाजों को आउट करने में माहिर हैं. उनकी लेग स्पिन आज के मैच में अहम भूमिका निभा सकती है.

अर्शदीप के लिए मुश्किल चुनौती

पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जिन्होंने इस सीजन में दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं, को RR के आक्रामक बल्लेबाजों से सावधान रहना होगा. संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर उनके खिलाफ तेजी से रन बनाते हैं, जो चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी. कौन मारेगा बाज़ी, यह देखना दिलचस्प रहेगा!

यह भी पढ़ें-IPL 2025: GT ने RCB को 8 विकेट से हराया, सिराज की धारदार गेंदबाजी के आगे रॉयल चैलेंजर्स हुए कमजोर 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close