
RCB vs GT IPL 2025: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. RCB की शुरुआत बेहद खराब रही. विराट कोहली (7) सहित कई प्रमुख बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए.
वहीं इसके जबाब में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पुराने टीम साथी खिलाड़ियों को परेशान किया. सिराज ने 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए. लियाम लिविंगस्टोन ने 40 गेंदों पर 54 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली. अंत में टिम डेविड ने 32 रन बनाकर टीम को 169 रन तक पहुंचाया.
बटलर-सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन
इसके बाद 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT ने जोस बटलर और साई सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. बटलर ने 39 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे.
सुदर्शन ने 36 गेंदों में 49 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए बटलर के साथ 75 रन की साझेदारी की. शेरफेन रदरफोर्ड ने भी नाबाद 30 रन की तेजतर्रार पारी खेली और छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई.
गुजरात ने अंक तालिका में बढ़त बनाई
GT की यह लगातार दूसरी जीत है. इस शानदार प्रदर्शन से वे चौथे स्थान पर पहुंच गए. वहीं, RCB को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा और वे तीसरे स्थान पर खिसक गए. सिराज की गेंदबाजी और बटलर की तूफानी बल्लेबाजी ने गुजरात की जीत सुनिश्चित की.
RCB को रणनीति पर पुनर्विचार की जरूरत
RCB के लिए यह हार अहम सबक है. टीम को अपनी रणनीतियों पर ध्यान देने और प्रदर्शन को सुधारने की आवश्यकता है. दूसरी ओर, गुजरात ने अपनी टीम के सामंजस्य और संतुलन का प्रदर्शन किया.
जिससे वे आईपीएल के इस सत्र में मजबूत स्थिति में हैं. यह मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांचक रहा और गुजरात ने दिखा दिया कि वे हर चुनौती के लिए तैयार हैं. आगामी मैचों में दोनों टीमों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक का विरोध, उमराव बोले- विश्वराज सिंह के बाद हमारा कोई दूसरा महाराणा नहीं