Ira Khan Wedding: उदयपुर में हुई आइरा खान की मेहंदी रस्म, दोनों एक्स वाइफ संग थिरके आमिर खान

आमिर खान की बेटी आइरा खान उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तैयार हैं. उनकी शादी से जुड़े सभी फंक्शन शुरू हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
उदयपुर में हो रही आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी.

Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी आइरा खान उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तैयार हैं. उनकी शादी से जुड़े सभी फंक्शन शुरू हो चुके हैं. आइरा खान के साथ नूपुर शिखरे की शादी फंक्शन सोमवार को मेहंदी की रस्मों से शुरुआत हुई. रात को पजामा पार्टी होगी जो आजकल खासा ट्रेंड में है, इस पार्टी में सभी लोग नाईट सूट पहन कर ढ़ीले कपड़े पहनकर डांस करते है.

वहीं मंगलवार को संगीत सेरेमनी होगी, शादी को लेकर आइरा खान और नूपुर शिखरे के परिवार 6 जनवरी को उदयपुर आ गए थ. रविवार को आमिर खान मेहमानों को लेकर ताज अरावली होटल पहुंचे थे जहां उनका राजस्थानी रीति रिवाज से स्वागत हुआ.

PK मूवी सांग पर पूर्व पत्नियों संग थिरके आमिर

इस स्वागत से आमिर इतने खुश हुए की अपनी ही मूवी पीके के ठरकी छोकरों पर झूम उठे. उनके साथ उनकी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता ओर किरण राव भी थिरक रही थी. 10 जनवरी को मराठी रीति रिवाज से इरा ओर नूपुर की शादी होगी.

आपको बता दें कि 3 जनवरी को यह जोड़ा मुम्बई में रजिस्टर्ड शादी कर चुका है, और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए झीलों की नगरी उदयपुर के ताज अरावली होटल को चुना गया है. जहां शादी का यह  खास फंक्शन हो रहा है. बताया जा रहा है कि सभी महमान अलग-अलग तरह के राजस्थानी, गुजराती और अन्य व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे हैं.

Advertisement

रिसोर्ट में होंगे अलग-अलग फंक्शन

ताज अरावली रिसोर्ट में अलग-अलग फंक्शन होंगे, जिसमें 9 जनवरी को संगीत सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें आमिर उनके दामाद और बेटी के साथ शामिल होंगे. संगीत सेरेमनी को खास बनाने के लिए राजस्थानी लोक कलाकारों को भी बुलाया जा सकता है. वहीं, मराठी और पंजाबी ढोल की झंकार भी सुनाई देगी.

10 जनवरी को ताज अरावली रिसोर्ट के मयूर बाग में वेडिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. वहीं, शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए विशेष तौर पर डिनर और लंच की व्यवस्था की गई है. शादी में मराठी, राजस्थानी के साथ ही गुजराती व्यंजन भी नजर आएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- आयरा-नुपुर की शादी के लिए उदयपुर के इस आलीशान होटल में बुक हुए 176 रुम, इतना है किराया