Delhi Jaipur Expressway: राजस्थान समेत 6 राज्यों के लोगों को मिलेगी राहत, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर जून में शुरू होगा ये काम

Jaipur: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर मानेसर और बिलासपुर चौराहे पर दो फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जून के अंत तक शुरू हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

2 flyovers will be built on Delhi-Jaipur Expressway: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर दो प्रमुख चौराहे जल्द ही जाम से मुक्त हो जाएंगे. एक्सप्रेसवे पर मानेसर और बिलासपुर चौराहे पर दो फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जून के अंत तक शुरू हो जाएगा. इस परियोजना के लिए टेंडर खोल दिया गया है और टेंडर प्रक्रिया में 8 कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने हिस्सा लिया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, "जून के दौरान काम आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और जून के अंत तक जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जाएगा. स्थानीय लोगों ने भी सरकार से इन दोनों जगहों पर फूल लगाने की मांग की है. फ्लाईओवर के निर्माण से न केवल ट्रैफिक जाम की परेशानी खत्म होगी, बल्कि दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी."

मानेसर- बिलासपुर से हर दिन गुजरते हैं 40 हजार वाहन

दरअसल, मानेसर और बिलासपुर से औसतन हर दिन 40 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर संचालित खेड़की दौला टोल प्लाजा से हर दिन औसतन 80 हजार वाहन गुजरते हैं. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को हर दिन औसतन 48 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होता है.

Advertisement

हर दिन झेलना पड़ता है ट्रैफिक का दबाव

एक अनुमान के मुताबिक, करीब 80 हजार वाहनों में से सिर्फ 50 फीसदी ही मानेसर से आगे जाते हैं. दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे से हरियाणा के अलावा राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लोग गुजरते हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा समेत 6 राज्यों के लोगों को हर दिन ट्रैफिक का दबाव झेलना पड़ता है. 

Advertisement

जून के अंत तक शुरू हो जाएगा काम

फ्लाईओवर के निर्माण से आसपास के इलाकों में भी विकास की गति तेज होगी. एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर प्रकाश तिवारी ने बताया, "दोनों जगहों पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. कुल 8 कंपनियों में से 1 का चयन किआ जाना है. चयन होते ही कंपनी का नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा. फ्लाईओवर निर्माण से पहले दोनों जगहों पर सर्विस लेन बनाई जाएगी, ताकि ट्रैफिक का दबाव न बढ़े. जून के अंत तक हर हाल में ग्राउंड लेवल पर काम शुरू हो जाएगा."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः लाइब्रेर‍ियन की परीक्षा आज, अभ्‍यर्थ‍ियों को इन बातों का रखना होगा ध्‍यान


 

Topics mentioned in this article