कोटा के बाद जयपुर में बढ़ रहे छात्र सुसाइड, सांगानेर में 13 साल के बच्चे ने लगाया फांसी का फंदा 

राजस्थान के जयपुर में छात्र सुसाइड की घटनाएं बढ़ रही हैं. 13 वर्षीय मोक्ष यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी. कोटा के बाद अब जयपुर में पढ़ाई का दबाव बच्चों को मौत की ओर धकेल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में छात्रों के सुसाइड की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले कोटा शहर इन मामलों से बदनाम था जहां पढ़ाई का दबाव युवा छात्रों को मौत की ओर धकेल रहा था. अब जयपुर भी इसी राह पर चल पड़ा है. हर दिन ऐसी खबरें आ रही हैं जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देती हैं.

अभी कुछ दिन पहले ही 9 साल की मासूम अमायरा की मौत का दर्द लोगों के दिलों में ताजा था कि अब एक और हादसा हो गया. 13 साल के मासूम मोक्ष यादव ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. यह घटना शहर को झकझोर देने वाली है. 

फांसी का फंदा और परिवार का सदमा

घटना जयपुर के सांगानेर सदर थाना इलाके में वाटिका के नजदीक हुई. आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला मोक्ष यादव अपनी बुआ के घर पर रहता था. वह हरियाणा का मूल निवासी था और यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसका स्कूल प्रताप नगर में जानकी देवी पब्लिक स्कूल था.

स्कूल से लौटने के बाद मोक्ष ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और सोने का बहाना बनाया. लेकिन शाम को जब परिवार वाले दूध लेकर कमरे में गए तो दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. मोक्ष का शव फंदे पर झूल रहा था. घर में चीख-पुकार मच गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

Advertisement

पुलिस जांच में जुटी अनसुलझी पहेली

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जांच में पता चला कि मोक्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला जो वजह बता सके.

परिवार वालों ने स्कूल प्रशासन या किसी अन्य के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई. पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि आखिर क्या वजह रही जो 13 साल के बच्चे ने इतना कठोर फैसला लिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार पहुंचे जयपुर, सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात