Akshya Kumar in Jaipur: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार गुरुवार (27 नवंबर) को जयपुर पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई. मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया और राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे पर्यटन और फिल्म नीति की जानकारी दी. अक्षय कुमार ने भी राजस्थान में शूटिंग के अपने अनुभव साझा किए. सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच बैठक लंबे समय तक चली जिसमें राजस्थान की नई पर्यटन नीति, फिल्म नीति और राज्य में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि राजस्थान में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए ताकि फिल्म निर्माण से जुड़े सभी अनुमोदन तेज और सरल तरीके से उपलब्ध कराए जा सकें.
शूटिंग अनुभव को यादगार बना
अक्षय कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि राजस्थान देश के उन चुनिंदा राज्यों में है जहां फिल्म शूटिंग के लिए प्राकृतिक लोकेशन, विरासत, संस्कृति और शानदार मेजबानी एक साथ मिलती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग चोमू सहित कई स्थानों पर की थी. अक्षय ने बताया कि राजस्थान की मेजबानी, सुरक्षा व्यवस्था और सहयोगी वातावरण ने उनके शूटिंग अनुभव को यादगार बना दिया. उन्होंने लोकेशन उपलब्धता, प्रशासनिक सहयोग और शूटिंग अनुमति प्रक्रिया की भी सराहना की.
राजस्थान को देश का प्रमुख फिल्म डेस्टिनेशन बनाएंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान को देश का प्रमुख फिल्म डेस्टिनेशन बनाया जाए. उन्होंने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से शूटिंग की प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ ही विभिन्न शहरों में शूटिंग के लिए जरूरी अनुमतियां अब तेजी से उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म सिटी की स्थापना पर गंभीरता से काम किया जा रहा है ताकि राजस्थान में फिल्म निर्माण, पोस्ट प्रोडक्शन और स्टूडियो सुविधाओं का एक बड़ा केंद्र विकसित किया जा सके.
यह भी पढ़ेंः सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया सख्त एक्शन, सांगानेर तहसीलदार समेत 3 कार्मिकों को किया निलंबित