
Jaipur Petrol Pump Fire: जयपुर के भांकरोटा इलाके में पेट्रोल पंप पर आग के बाद कोहराम मच गया है. सुबह करीब 5:30 बजे दो ट्रकों की भिड़ंत हुई थी, जिसके बाद CNG टैंक में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. इसने आसपास की गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. साथ ही सवारियों से भरी एक बस भी इस आग की चपेट में आ गई. अब इस हादसे के बाद जयपुर-अजमेर हाइवे (Jaipur-Ajmer Highway) पर जाम की स्थिति बन गई है. जयसिंहपुरा से ठीक पहले बड़े हादसे के चलते हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया है. इस रूट से आवागमन कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दूसरी ओर, कई लोगों के घायल होने की सूचना के बीच मौके पर सिविल डिफेंस की टीम भी स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर रही है.
केमिकल से लदे ट्रक की हो गई भिड़ंत और फिर उठने लगी आग
पुलिस के मुताबिक जयपुर-अजमेर हाईवे पर केमिकल से लदा ट्रक दूसरे वाहनों से टकराया और उसमें आग लग गई. पीटीआई के मुताबिक, भांकरोटा के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनीष गुप्ता ने को बताया कि आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस घटना में शामिल ट्रकों की संख्या स्पष्ट नहीं है. कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है.यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई.
फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है, हालांकि अभी तक इस पर काबू नहीं पाया गया है. आसमान में काले धुएं का गुबार है, जो कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.