जयपुर: BJP किसान मोर्चा नेता पर 25 लोगों ने किया जानलेवा हमला, लाठी-सरियों से जमकर पीटा

राजस्थान में जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में देर रात दबंगों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी. मामूली कहासुनी के बाद एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. रिपोर्ट- रोहन शर्मा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर आमेर इलाके में युवक से हुई मारपीट

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में देर रात कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक गंभीर वारदात सामने आई है. यहां मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने एक युवक पर लाठी सरियों और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल युवक की पहचान विश्वास सैनी के रूप में हुई है, जिन्हें BJP किसान मोर्चा आमेर का अध्यक्ष बताया जा रहा है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया.

आपसी कहासुनी से शुरू हुआ विवाद

मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक विश्वास सैनी देर रात कुंडा मोड़ से अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि करीब 20 से 25 लोग एकजुट होकर विश्वास सैनी पर टूट पड़े. हमलावर लाठी सरियों और पत्थरों से लैस थे.

लाठी सरियों से बेरहमी से हमला

हमलावरों ने युवक को चारों ओर से घेर लिया और लगातार उस पर वार किए. अचानक हुए इस हमले से युवक सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद भी आरोपियों ने मारपीट जारी रखी. इस हमले में विश्वास सैनी को गंभीर चोटें आईं जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.

गाड़ी में भी की गई तोड़फोड़

हमलावरों का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. उन्होंने पीड़ित की गाड़ी को भी निशाना बनाया और लाठी पत्थरों से शीशे तोड़ दिए. वाहन को भारी नुकसान पहुंचा जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई.

Advertisement

घायल को अस्पताल पहुंचाया गया

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. घायल विश्वास सैनी को BJP किसान मोर्चा आमेर का अध्यक्ष बताया जा रहा है.

पुलिस जांच में जुटी

आमेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज चश्मदीदों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-Rajasthan: शहीद कैप्टन फैज मोहम्मद के स्मारक को लेकर हुआ विवाद, उपवास पर बैठीं वीरांगना जैतून बानो

Topics mentioned in this article