विज्ञापन

Rajasthan: शहीद कैप्टन फैज मोहम्मद के स्मारक को लेकर हुआ विवाद, उपवास पर बैठीं वीरांगना जैतून बानो

विवाद की जड़ भूमि है, जिस पर शहीद परिवार स्मारक स्थापित करना चाहता है. शहीद परिवार और उनके समर्थकों का दावा है कि यह जमीन उनकी पुश्तैनी और खातेदारी भूमि है. हाल ही में प्रशासन द्वारा उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी.

Rajasthan: शहीद कैप्टन फैज मोहम्मद के स्मारक को लेकर हुआ विवाद, उपवास पर बैठीं वीरांगना जैतून बानो

झुंझुनूं जिले में 1965 के भारत–पाक युद्ध के शहीद कैप्टन फैज मोहम्मद के स्मारक बनाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. अपनी मांग को लेकर शहीद की वीरांगना जैतून बानो झुंझुनूं स्थित शहीद स्मारक के सामने उपवास पर बैठ गई हैं. उनके समर्थन में सर्व समाज के लोग भी धरने पर उतर आए हैं. मामला सूरजगढ़ उपखंड के बानवास गांव का है, जहां प्रतिमा स्थापना के लिए प्रस्तावित जमीन के स्वामित्व को लेकर शहीद परिवार और प्रशासन आमने-सामने हैं.

विवाद की जड़ वही भूमि है, जिस पर शहीद परिवार स्मारक स्थापित करना चाहता है. शहीद परिवार और उनके समर्थकों का दावा है कि यह जमीन उनकी पुश्तैनी और खातेदारी भूमि है. हाल ही में प्रशासन द्वारा उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया. शहीद परिवार जहां इसे अपनी पुश्तैनी जमीन बता रहा है, वहीं प्रशासन का कहना है कि यह ग्राम पंचायत की भूमि है.

फैज मोहम्मद 18 कैवेलरी यूनिट के जांबाज अधिकारी थे

शहीद कैप्टन फैज मोहम्मद 18 कैवेलरी यूनिट के जांबाज अधिकारी थे. उनकी शहादत के सम्मान में इसी यूनिट के पूर्व रिशालदार कैप्टन एजाज नबी और सूबेदार मोहम्मद रफीक खान विशेष रूप से झुंझुनूं पहुंचे हैं. सूबेदार मोहम्मद रफीक खान यूनिट का आधिकारिक पत्र लेकर जिला कलेक्टर से भी मिले.

पूर्व सैनिक भी धरने पर पहुंचे 

उन्होंने कहा कि उपलब्ध दस्तावेज वीरांगना के पक्ष में हैं और प्रशासन को शहीद के सम्मान में बाधा नहीं डालनी चाहिए. धरना स्थल पर कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुडाना भी पहुंचे और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह जमीन शहीद परिवार की पुश्तैनी संपत्ति है और उस पर स्मारक बनाना उनका संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी मंत्री द्वारा कलेक्टर से रिपोर्ट मंगवाने और वीरांगना की सुनवाई के निर्देश के बावजूद स्थानीय प्रशासन हठधर्मिता दिखा रहा है.

प्रशासन ने पूरे मामले पर क्या कहा ?  

दूसरी ओर, सूरजगढ़ एसडीएम दीपक चंदन ने प्रशासन का पक्ष रखते हुए कहा कि की गई कार्रवाई पूरी तरह नियमानुसार है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्राम पंचायत ने अपनी स्वामित्व वाली पंचायत भूमि से अतिक्रमण हटाया है और सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा स्वीकार नहीं किया जा सकता. वहीं वीरांगना जैतून बानो ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक शहीद कैप्टन फैज मोहम्मद की प्रतिमा स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त नहीं होता, तब तक उनका संघर्ष और उपवास जारी रहेगा.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close