Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के टोंक फाटक पुलिया पर मंगलवार को एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे सवारियों में अफरा-तफरी मच गई. घटना में आग तेजी से फैली और धुएं के गुबार ने पूरे इलाके को घेर लिया. यात्रियों ने किसी तरह बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
मौके पर पहुंचा प्रशासन
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. इससे पहले मंगलवार को ही प्रदेश के जैसलमेर में हुए बस अग्निकांड के बाद हुआ, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी.
चिंगारी के बाद उठने लगा धुआं
जानकारी के अनुसार, JCTSL की लो-फ्लोर बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. ट्रांसपोर्ट नगर से द्वारिकापुरी जा रही बस टोंक फाटक पुलिया पर पहुंची, तभी उसमें से धुआं निकलने लगा. धीरे-धीरे धुआं बढ़ा और आग की चिंगारी दिखाई दी, जिससे सवारियों में दहशत फैल गई. यात्रियों ने ड्राइवर को धुआं देखकर बस रोकने को कहा, लेकिन वह नहीं माना. आखिरकार, सवारियों के हंगामे के बाद बस रुकी और सभी ने नीचे उतरकर अपनी जान बचाई.
धुआं देखकर भी नहीं रुकी बस
सवारियों ने बताया कि धुआं उठते ही डर लगने लगा था, लेकिन ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया. टोंक रोड पर जामआग की खबर से लोग डर गए, ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को रोका, जिससे लंबा जाम लग गया. बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. गनीमत रही, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
जानें कैसे हुआ जैसलमेर का हादसा
जैसलमेर से मंगलवार सुबह 3 बजे रवाना हुई यह बस करीब 10 किलोमीटर चली थी कि इसके पिछले हिस्से से धुआं निकलने लगा. ड्राइवर ने बस रोकी लेकिन कुछ ही पलों में आग की लपटों ने बस को घेर लिया. एक चश्मदीद ने बताया कि बस में धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. बस में 57 यात्री सवार थे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. ज्यादातर यात्री दिवाली की छुट्टियों में अपने घर जा रहे थे.
इस हादसे में अब तक एक निजी स्लीपर बस में आग लगने से 21 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 15 लोग घायल हैं जिनका जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें 11 की हालत गंभीर है.