
Rajasthan By Election 2025: राजस्थान के अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी की ओर से अभी तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है. कांग्रेस की ओर प्रमोद जैन भाया और नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भर चुके हैं. अभी सिर्फ बीजेपी के उम्मीदवार को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है. बुधवार को मदन राठौड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी उम्मीदवार के नाम की घोषणा की संभावना थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
मदन राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक
बुधवार को जयपुर स्थित बीजेपी दफ्तर में बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मदन राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अन्ता उपचुनाव में जिन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वे अपनी सभाओं में केवल पर्ची का जिक्र करते हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. काम की कोई गुणवक्ता नहीं दिखाई है. अशोक गहलोत हो या पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सभी एक तरह से बात कर रहे हैं.
बीजेपी उम्मीदवार पर बोले मदन राठौड़
अंता सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि जनसेवक को मैदान में उतारेंगे. जनभावनाओं के अनुरूप अन्ता में प्रत्याशी उतारेंगे. भाया चुनाव से पहले ही स्वयंभू उम्मीदवार घोषित कर चुके थे. इसलिए आनन फानन में उन्होंने नामांकन दाखिल किया. भाजपा को उम्मीदवार चयन में देरी हुई है. हम सोच समझकर समय से पहले जिताऊ उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे.
पत्नी को हेलीकॉप्टर से जयपुर लाने पर क्या कहा?
वहीं, पत्नी को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से जयपुर लाने पर हनुमान बेनीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि हनुमान बेनीवाल की संवेदनशीलता मर गई है. हेलीकॉप्टर का बिल मेरी फैक्ट्री से चुकाया है. हनुमान बेनीवाल की घटिया मानसिकता है. मेरी पत्नी फैक्ट्री की मालिक है. गहलोत, डोटासरा ने कुशलक्षेम पूछी. इसके लिए उनको धन्यवाद. हनुमान बताए, उनकी कौनसी फैक्ट्री चलती है. जो वो हेलीकॉप्टर में सवार होते हैं. मैं 30 साल से इनकम टैक्स भर रहा हूं. हनुमान बताए वो कौनसा कारखाना चलाते हैं. हनुमान बिलो द बेल्ट बात कर रहे हैं. उन्हें ऐसी बातें शोभा नहीं देती.
नरेश मीणा की एंट्री से दिलचस्प हुआ मुकाबला
बता दें कि अंता सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का खासा प्रभाव माना जाता है. यह सीट कंवरलाल मीणा की विधायकी जाने के बाद खाली हुई है. ऐसे में वसुंधरा राजे की इस सीट पर टिकट बंटवारे में अहम भूमिका मानी जा रही है. उधर पिछले साल टोंक की देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद चर्चा में आए नरेश मीणा के मैदान में उतरने से अंता सीट पर मुकाबला और दिलचस्प हो गया है.
नरेश मीणा की इस एंट्री से जहां इस उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है, वहीं कांग्रेस के खेमे में वोटों के बंटवारे को लेकर चिंता गहरा गई है. माना जा रहा है कि नरेश मीणा सीधे तौर पर कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी करेंगे, जिससे बीजेपी बड़ा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें-