Rajasthan: जयपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में लगी सेंध, मोबाइल-सिम के बाद मिले 2 संदिग्ध पार्सल; जेल प्रशासन की उड़ी नींद

Rajasthan News: जयपुर सेंट्रल जेल में दो अलग-अलग पार्सल पैकेट मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर सेंट्रल जेल
NDTV

Jaipur central jail security breach News: राजस्थान की राजधानी जयपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर फिर से एक बार सवालिया निशान लगा है. मंगलवार की सुबह जेल के भीतर संदिग्ध तरीके से फेंके गए पार्सल का मामला सामने आया है. इन पैकेट के मिलने के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

 पार्सल में क्या-क्या मिला? 

जेल प्रशासन के जरिए की गई शुरुआती जांच और तलाशी में इन पैकेटों के अंदर से बीड़ी के बंडल और टेनिस बॉल बरामद किए गए हैं. यह सामग्री किस इरादे से अंदर भेजी जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है.

जेल प्रशासन में केस कराया दर्ज

इन वस्तुओं का अचानक जेल के भीतर फेंका जाना मामले की गंभीरता को बयान कर रहा है. जिसे देखते हुए जेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई  करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. यह मुकदमा जेल प्रशासन ने लालकोठी थाने में दर्ज कराया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

 मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण पुलिस महकमा तुरंत हरकत में आया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की पहचान और इस अवैध गतिविधि के पीछे के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

अक्टूबर महीने की शुरुआत में मिला था मोबाइल 

बता दें कि हाल ही में अक्टूबर महीने की शुरुआत में जेल में बंद कैदियों के वार्ड में मोबाइल मिलने से हड़कंप मच गया था. जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता किया गया था. साथ ही SIT की एक टीम गठित की गई थी. जो लगातार मिल रहे मोबाइल और सिम के मामलों की जांच कर रही थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला शुरू, पहली बार खत्म हुआ VIP कल्चर; इन तारीखों पर होंगी प्रमुख प्रतियोगिताएं

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बीकानेर में कलेक्टर बंगले के पास बदमाशों ने स्कूटी सवार जज को बनाया निशाना, चेन झपटकर हुए फरार

Advertisement

 
 

Topics mentioned in this article