विज्ञापन

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला शुरू, पहली बार खत्म हुआ VIP कल्चर; इन तारीखों पर होंगी प्रमुख प्रतियोगिताएं

पुष्कर पशु मेले की औपचारिक शुरुआत 22 अक्टूबर को मेला कार्यालय के उद्घाटन के साथ हो गई है. इस बार सबसे बड़ा बदलाव सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 'पहले आओ, पहले पाओ' वाला नियम है, जिसके चलते VIP बुकिंग को खत्म कर दिया गया है.

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला शुरू, पहली बार खत्म हुआ VIP कल्चर; इन तारीखों पर होंगी प्रमुख प्रतियोगिताएं
Pushkar Fair in 2025: पुष्कर मेले में शामिल होने के लिए विदेशी सैलानियों का पहुंचना भी शुरू हो गया है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले (Pushkar Fair 2025) की औपचारिक शुरुआत आज (22 अक्टूबर को) विधिवत रूप से हो गई. मेला मैदान के ठीक सामने स्थित पशुपालन विभाग के अस्थायी कार्यालय का संयुक्त रूप से शुभारंभ पुष्कर के उपखंड अधिकारी (SDM) गुरु प्रसाद तंवर और पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने किया. कार्यालय शुभारंभ के मौके पर अधिकारियों ने पारंपरिक रूप से गौ माता और श्री सांवरिया सेठ की तस्वीर की पूजा-अर्चना की.  डॉ. घीया ने बताया कि मेले का विधिवत उद्घाटन 30 अक्टूबर को झंडारोहण के साथ किया जाएगा, जिसके बाद पशु व्यापार और खरीदी-विक्रय की गतिविधियां पूरी गति से शुरू हो जाएंगी. 

सुरक्षित पशु एंट्री

मेले में व्यवस्था बनाए रखने और पशु रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विभाग ने सख्त इंतजाम किए हैं. डॉ. घीया के अनुसार, '24 अक्टूबर से मेले के सभी प्रवेश मार्गों पर पशु चौकियों की स्थापना की जा रही है. इन चौकियों पर आने वाले ऊंट, गाय, भैंस और घोड़े जैसे सभी प्रमुख पशुओं का रजिस्ट्रेशन, अनिवार्य स्वास्थ्य परीक्षण और टैगिंग की जाएगी. विभाग ने इस बार पशु पहचान प्रणाली को सशक्त किया है, जिसके तहत पशुओं का पूरा डेटा डिजिटल रिकॉर्ड में रखा जाएगा. 24 घंटे विभागीय टीमें ड्यूटी पर रहेंगी, ताकि पशुपालकों को कोई समस्या न हो.'

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: NDTV Reporter

पुष्कर मेले की प्रतियोगिताओं का पूरा शेड्यूल

संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया के अनुसार, इन पशु प्रतियोगिताओं की शुरुआत 2 नवंबर को दुग्ध प्रतियोगिता के साथ होगी. अगले दिन, 3 नवंबर को सुबह 9 बजे अश्व वंश नल प्रतियोगिता और 10 बजे गोवंश नल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसके बाद दोपहर 2 बजे गिर गोवंश नल प्रतियोगिता होगी. 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे ऊंट सजाओ प्रतियोगिता और दोपहर 2 बजे नागौरी बैल प्रतियोगिता रखी गई है. मेले के अंतिम चरण में 12 नवंबर को विकास एवं गीर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा, हालांकि इसका समय अभी घोषित नहीं है, जबकि मेले का औपचारिक समापन 7 नवंबर को होगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खत्म हुआ VIP कल्चर

इस बार के मेले की सबसे बड़ी खबर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ी है. SDM पुष्कर गुरु प्रसाद तंवर ने स्पष्ट किया कि जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश रावत के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से "वीआईपी कल्चर" पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है. SDM तंवर ने बताया कि पिछले वर्ष कार्यक्रमों के दौरान अव्यवस्था और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिसकी पुनरावृत्ति न हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है. अब कार्यक्रमों में दर्शकों को 'पहले आओ, पहले पाओ' (First Come, First Served) के आधार पर प्रवेश मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- पुष्कर मेले में पहली बार कैमल-हॉर्स शो, नो VIP पास; नोट करें 7 नवंबर तक का शेड्यूल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close