पार्टी को जयचंदों से बचना पड़ेगा, ये केवल फोटो खिंचवाने आते है... लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता के बयान से मची सनसनी

Rajasthan Politics: विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद राजस्थान कांग्रेस में जारी अंतर्कलह समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी नेता अपनी ही पार्टी के दूसरे नेताओं को जयचंद बता रहे हैं और उनसे पार्टी को बचने की बात कर रहे हैं. अब ताजा बयान जयपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरआर तिवारी का आया है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
जयपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरआर तिवारी.

Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर देश में सियासी माहौल बनने लगा है. भाजपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी है. पार्टी के नेता भी अपने-अपने स्तर से जुटे हैं. इस बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर से कांग्रेस नेता का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वो विधानसभा चुनाव को लेकर यह कह रहे हैं कि हमें हमारे साथियों ने भी हरवाया. लोकसभा चुनाव में पार्टी को जयचंदों से बचना पड़ेगा. ये काम नहीं करते, केवल फोटो खिंचवाते हैं. कांग्रेस नेता के इस बयान से सियासी सनसनी मची हुई है. लोग इसे कांग्रेस का अंतर्कलह भी बता रहे हैं. बता दें कि यह बयान जयपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरआर तिवारी (RR Tiwari) ने दिया है. उनका वीडियो बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसपर लोग उनसे पूछ कर रहे है कि ये जयचंद (Jaichand) कौन हैं. 

दरअसल विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस में आपसी कलह जारी है. राजस्थान के कई जिलों में कांग्रेस नेताओं के बीच खींचतान मची है. इसी बीच जयपुर शहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आरआर तिवारी ने विधानसभा चुनावों में जयपुर के कांग्रेस नेताओं पर भितरघात करके पार्टी उम्मीदवारों को हराने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को जयपुर कांग्रेस कार्यालय में झंडोत्तोलन के समय आरआर तिवारी ने यह बयान दिया है. 

Advertisement

महेश जोशी की हवामहल सीट से आरआर तिवारी को मिली थी हार

मालूम हो कि आरआर तिवारी को कांग्रेस ने हवामहल सीट से विधानसभा का टिकट दिया था. लेकिन उन्हें भाजपा प्रत्याशी बाल मुकुंदाचार्य से हार का सामना करना पड़ा था. हवामहल सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता और गहलोत सरकार में मंत्री रहे महेश जोशी का सीट रहा है. लेकिन 2023 के चुनाव में कांग्रेस ने महेश जोशी का टिकट काट दिया था. कुछ लोगों का कहना है कि आरआर तिवारी का जयचंद वाला बयान महेश जोशी के लिए ही था. इससे जयपुर में कांग्रेस का अंतर्कलह फिर से उफान मारने लगा है.   

Advertisement

आखिर क्या कहा आरआर तिवारी ने

गणतंत्र दिवस समारोह के झंडोत्तोलन के दौरान आरआर तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- हम राजधानी के कार्यकर्ता हैं, हमें बहुत सी बातें सोचनी पड़ेगी. हार और जीत चलती रहती है, सरकारें बदलती रहती हैं. 8 सीटों में से हमारे 2 साथी जीत कर आए. हम 6 साथी हार गए, लेकिन हम हारे नहीं हैं, हमें हमारे ही साथियों ने हराया है. यह बात आप कान खेलकर सुन लीजिए हम 6 साथियों को हरवाने में हमारे ही लोगों का हाथ है. हमें बगल में खड़े जयचंदों से बचना पड़ेगा. हमें इसका प्रण करना पड़ेगा कि सरकार बने या न बने, संगठन की ताकत रहनी चाहिए.

Advertisement

ये लोग केवल फोटो खिंचवाने आते हैंः RR तिवारी

आरआर तिवारी ने आगे कहा कि चाहे जयचंद किसी भी दल में हो, वो पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती. सत्ता में तो आ जाओगे, लेकिन जयचंदों से कैसे बचोगे? हम सब लोग संकल्प लें कि मेरी पार्टी में जो जयचंद जो हमारे ही साथी को चुनाव हरवाते हैं, चाहे वह वार्ड का चुनाव हो, चाहे विधानसभा का चुनाव हो, लोकसभा का चुनाव हो. आने वाले लोकसभा के चुनाव में इन जयचंदों से बचना पड़ेगा. ये लोग काम नहीं करते हैं, केवल फोटो खिंचाने के लिए आते हैं और फोटो खिंचवाकर बड़े नेता बन जाते हैं. मैं मानता हूं कि यह कड़वी बात है, लेकिन सच्चाई है. 

यह भी पढ़ें - INDIA गठबंधन पर BJP प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?