Rajasthan News: आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए विपक्षी नेताओं के बन रहे इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में फूट पड़ने के बाद से ही टेंशन बढ़ गई है. पिछले तीन दिनों में पंजाब और पश्चिम बंगाल के सीएम ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं बिहार में सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश कुमार भी बड़ी प्लानिंग में लगे हुए हैं. इसी को लेकर देशभर में सियासी बवाल मचा हुआ है, और लोग इंडिया गठबंधन टूटने की चर्चा कर रहे हैं. इस पर अब राजस्थान के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी (CP Joshi) ने भी तंज कसा है.
'अपना नेता घोषित करना चाहिए'
इंडिया गठबंधन को बेमेल का गठबंधन करार देते हुए सीपी जोशी ने कहा, 'जो कभी एक दूसरे की शक्त नहीं देखते थे, एक दूसरे से बात नहीं करते थे, आज साथ होने की बात कर रहे हैं. ये मजबूरी में बना गठबंधन है. आप देखें, उन्हें बंगाल में जाने से मना कर दिया. उन्हें कोई अपना नेता नहीं मान रहा. तो ये गठबंधन किस बात का है? क्या इस बात का कि भारत में गरीबी रेखा से 25 करोड़ लोगों को बाहर ले आए. धारा 370 हट गई. अयोध्या में राम मंदिर बन गया. आखिर किस बात के लिए गठबंधन हो रहा है? इन्हें अपना एजेंडा भी बताना चाहिए और नेता भी डिक्लेयर करना चाहिए.'
#WATCH | On INDIA alliance, Rajasthan BJP President CP Joshi says, "INDIA alliance is a mismatched one, it is an alliance formed due out of compulsion...they should announce their agenda and leader." pic.twitter.com/SUmWRSmuqT
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 27, 2024
पहले किरोड़ी लाल मीणा ने दिया था बयान
इससे पहले राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था, 'लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कैंडिडेट तक नहीं मिलेंगे जितना तो बहुत दूर की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा सक्रिय रहते हैं. वह चुपचाप नहीं बैठ सकते. हमेशा देश को नई दिशा के बारे में कुछ ना कुछ करते हैं.'