Jaipur Fire Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को केमिकल भरे टैंकर में आग लग गई. केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना से आस-पास में अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा में हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे. फिर टैंकर में लगी आग को बुझाने की कोशिश शुरू हुई. चुंकि हादसे की शिकार हुई टैंकर में केमिकल लदा था, ऐसे में लोगों के जेहन में भांकरोटा अग्निकांड की याद ताजा हो गई. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि घबराने जैसी स्थिति नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है.
शाहपुरा में रीको कट के पास हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा में रीको कट के पास बुधवार दोपहर बाद केमिकल भरे टैंकर का टायर फट गया. इससे टैंकर बेकाबू होकर हाईवे किनारे खड़े वाहनों से जा टकराया. टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची.
केबिन में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित निकाला बाहर
दमकलकर्मियों ने आग पर पानी डालकर काबू पाया. टैंकर के केबिन में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ऐहतियातन आग पर काबू पाने तक आस-पास के इलाकों को खाली करा लिया गया था. अब टैंकर को साइड कर आवाजाही को सुचारू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
टैंकर में लगी आग को बुझाने की कोशिश में जुटे दमकलकर्मी.
दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था टैंकर
बताया जा रहा है कि टैंकर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था. शाहपुरा स्थित रीको कट के पास पहुंचने पर टैंकर का अचानक टायर फट गया. इससे टैंकर अनियंत्रित हो गया और हाइवे किनारे खड़े वाहनों से टकरा गया. टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई और क्षतिग्रस्त केबिन में चालक फंस गया. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
अब यातायात हुआ सुचारू
घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव किया. एहतियात के तौर पर पुलिस ने यातायात रोक दिया. दमकलकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हादसे के कारण कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारु रूप से चालू कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - जल्द जेल से बाहर आएंगे नरेश मीणा! हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर फैसला अंतिम दौर में