विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2025

Naresh Meena Bail: जल्द जेल से बाहर आएंगे नरेश मीणा! हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित

Naresh Meena Bail Petition: पिछले साल विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारकर चर्चा में आए कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं. नरेश मीणा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई अब अंतिम दौर में आ गई है.

Naresh Meena Bail: जल्द जेल से बाहर आएंगे नरेश मीणा! हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित
नरेश मीणा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी.

SDM Slap Case: राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर पिछले साल हुए उपचुनाव के दौरान हुए थप्पड़कांड की गूंज पूरे देश में सुनी गई थी. इस दौरान मतदान के समय कांग्रेस के बागी नेता और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था. इस थप्पड़कांड के बाद टोंक के समरावता गांव में बड़ा बवाल हुआ था. इस थप्पड़कांड के बाद नरेश मीणा 14 नवंबर से जेल में हैं. नरेश मीणा की रिहाई को लेकर राजस्थान के कई जिलों में बड़े आंदोलन भी हुए लेकिन उनकी रिहाई नहीं हुई. लेकिन अब यह उम्मीद जाग रही है कि नरेश मीणा जल्द जेल से बाहर आएंगे.

दरअसल नरेश मीणा की जमानत याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई अंतिम दौर में पहुंच गई है. बुधवार 12 फरवरी को नरेश मीणा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. 

नरेश मीणा की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

जस्टिस प्रवीर भटनागर की एकलपीठ में इस मामले को सुना गया. याचिकाकर्ता की तरफ से एडवोकेट डॉ महेश शर्मा, लाखन सिंह मीणा और फतेहराम मीणा ने मामले की पैरवी की. इस मामले में पुलिस चालान पेश कर चुकी है. मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

फैसला सुरक्षित रखने का मतलब सुनवाई हुई पूरी

नरेश मीणा की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखने का मतलब है कि अब इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. अब जज इस मामले में अपना फैसला सुनाएंगे. नरेश मीणा की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वकीलों ने आशा जताई कि अब जल्द ही नरेश मीणा को जमानत मिल जाएगी. 

इससे पहले 4 फरवरी को टल गई थी सुनवाई

इससे पहले 4 फरवरी को नरेश मीणा की जमानत याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. लेकिन तब यह सुनवाई टल गई थी. 4 फरवरी को राजस्थान हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष ने अदालत को जानकारी दी कि 11 फरवरी को स्थानीय कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा. इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 फरवरी तय की है. अब आज इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. जिससे नरेश मीणा को जल्द रिहा किए जाने की उम्मीद बंधी है.

यह भी पढ़ें - नरेश मीणा के समर्थन में उनियारा से विधानसभा तक निकालेंगे पैदल मार्च, जेल में मुलाकात न होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा का ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close