जयपुर में थार गाड़ी का कहर, एयरफोर्स की तैयारी कर रही युवती को रौंदा; कई अन्य गाड़ियों को मारी टक्कर

अनाया कल सुबह अपनी बहन के साथ एक्सप्रेसवे हाईवे पर रनिंग कर रही थी. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ़्तार काली थार गाड़ी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एयरफोर्स की तैयारी कर रही युवती को रौंदा

Rajasthan News: जयपुर में एक बार फिर से एक थार गाड़ी 18 वर्षीय एक युवती के लिए काल बन गई है. थार गाड़ी की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई. युवती को चपेट में लेने के बाद आगे चलकर थार चालक ने कई और गाड़ियों को टक्कर मारी. मृतका अनाया शर्मा झुंझुनूं की रहने वाली थी और वह जयपुर में एयरफोर्स फिजिकल की तैयारी कर रही थी. जिस थार से हादसा हुआ है, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया और गाड़ी के नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है. 

रोज सुबह रनिंग के लिए जाती थी अनाया

थानाधिकारी रामकृपाल ने बताया कि कल अल सुबह की घटना है. पोस्टमार्टम करवाकर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, अनाया अपनी बहन के साथ जयपुर में रहकर एयरफोर्स की तैयारी कर रही थी. वह रोज़ सुबह उठकर जॉगिंग और रनिंग के लिए जाती थी. 

पीछे आई तेज रफ्तार थार ने मारी टक्कर

ऐसे ही वह कल सुबह अपनी बहन के साथ एक्सप्रेसवे हाईवे पर रनिंग कर रही थी. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ़्तार काली थार गाड़ी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना एक्सप्रेस वे हाईवे शांति बाग की है. वहीं चालक हड़बड़ाहट में आ गया और मौके से भागा तो आगे जाकर उसने कई गाड़ियों को टक्कर मारी. बाद में दादी का फाटक के पास वह थार गाड़ी छोड़कर फ़रार हो गया.

थार गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया

घटना की सूचना पर पुलिस मौक़े पर पहुंची और गाड़ी को ज़ब्त कर लिया. थार गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस अब चालक की तलाश कर रही है अभी तक चालक फ़रार बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि अनाया एयरफोर्स की फिजिकल की तैयारी कर रही थी. उसका एग्ज़ाम पास हो गया था. थोड़े टाइम में उसका फिज़िकल था. वह एयर फ़ोर्स में जाने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही ज़िंदगी की जंग हार गई और थार गाड़ी की लापरवाही की वजह से उसकी की मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

ड्यूटी पर जाते समय CRPF जवान की बाइक खाई में ग‍िरने से मौत, सैनिक सम्मान के साथ अंत‍िम संस्‍कार  

Udaipur Road Accident: चाय पीने निकले थे 6 दोस्त, हाईवे पर काल बनकर आई कार; उदयपुर के 4 युवकों की दर्दनाक मौत से मातम

Advertisement