Rajasthan News: राजस्थान की लेक सिटी उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला जिसने हर किसी की रूह कंपा दी. अल सुबह महज चाय पीने की इच्छा लेकर निकले 6 दोस्तों को क्या पता था कि मौत हाईवे पर उनका इंतजार कर रही है. नेला तालाब के पास दो कारों की भीषण भिड़ंत में उदयपुर के 4 होनहार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.
हादसे की पूरी कहानी
सवीना थाना प्रभारी अजय राज के अनुसार, मुस्लिम समाज के एक सामाजिक कार्यक्रम के बाद 6 दोस्त कार में सवार होकर हाईवे पर चाय पीने निकले थे. जैसे ही उनकी कार कॉलोनी से निकलकर हाईवे पर आई, गुजरात की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उदयपुर निवासी 4 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
गुजरात के लोग भी घायल
दूसरी कार में सवार लोग गुजरात के बताए जा रहे हैं. इस हादसे में कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें एमबी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मोर्चरी के बाहर उमड़ी भीड़
सुबह जैसे ही खबर फैली, एमबी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजनों और समाज के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें:- गौर गोपाल दास ने क्यों कहा कि पैसा बेकार है? सफलता की दौड़ में भाग रहे युवाओं को दिया चुभने वाला जवाब
LIVE TV देखें