विज्ञापन

ड्यूटी पर जाते समय CRPF जवान की बाइक खाई में ग‍िरने से मौत, सैनिक सम्मान के साथ अंत‍िम संस्‍कार  

CRPF जवान का पार्थ‍िव शरीर छत्‍तीसगढ़ से बुधवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा. यहां से सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव टोंक लाया गया. 

ड्यूटी पर जाते समय CRPF जवान की बाइक खाई में ग‍िरने से मौत, सैनिक सम्मान के साथ अंत‍िम संस्‍कार  
टोंक पहुंचा CRPF जवान का पार्थिव शरीर.

छत्तीसगढ़ में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान भंवरलाल मीणा (56) की हादसे में मौत हो गई. ड्यूटी पर जाते समय उनकी बाइक फ‍िसलकर गहरी खाई ग‍िर गई, ज‍िसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के ल‍िए अस्‍पताल में भर्ती क‍िया गया, जहां पर मंगलवार (20 जनवरी) को उनकी मौत हो गई. 

CRPF में इंस्पेक्टर थे 

भंवरलाल मीणा सीआरपीएफ में इंस्‍पेक्‍टर थे. बुधवार सुबह उनकी पार्थिव देह टोंक जिले के पैतृक गांव दौलतपुरा पहुंची, जहां तिरंगा यात्रा निकालने के बाद राजकीय सम्मान से गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.

ड्यूटी पर जाते समय हादसा  

सेना के अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में हादसा उस समय हुआ जब कुछ सैनिक बाइक और वाहनों से ड्यूटी पर जा रहे थे. पहाड़ी एरिया होने के कारण भंवरलाल की बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से उनकी बाइक खाई में गिर गई. भंवरलाल ने हेलमेट भी लगाया हुआ था, लेकिन खाई की गहराई अध‍िक है, ज‍िसकी वजह से गंभीर रूनप से घायल गए और उनकी मौत हो गई. 

शव का अंतिम संस्कार किया 

शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह लगभग 4:00 बजे हवाई जहाज से जयपुर हवाई अड्डे पहुंची. इसके बाद सेना के अधिकारी पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव दोलतपुरा लेकर आये. सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. भंवरलाल का वर्ष 2029 में रिटायरमेंट था. वर्ष 1987 में ही अजमेर से सेना में भर्ती हुए थे. उनके दो लड़के और तीन बेट‍िया हैं. दो बेटे और एक बेटी अविवाहित है. 

यह भी पढ़ें: प्रत‍ियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सावधान!  RSSB बदलने वाला है पैटर्न; जानें कैसे होंगे सवाल? 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close