Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी बीच गुरुवार देर रात चित्रकूट थाना क्षेत्र में स्थित डिवाइन कैफे एंड क्लब पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. इस छापे का नेतृत्व एडीसीपी ट्रैफिक रानू शर्मा ने किया.
होटल की आड़ में चल रहा था क्लब
पुलिस को सूचना मिली थी कि चित्रकूट थाना क्षेत्र में एक होटल की आड़ में क्लब संचालित हो रहा है. जहां देर रात तक अवैध रूप से पार्टियां हो रही थीं. नियमों के अनुसार रात 12 बजे तक ही क्लब खोलने की अनुमति है, लेकिन यह क्लब रात तीन बजे तक चल रहा था.
संचालक और मैनेजर ने रोका दरवाजा
पुलिस के पहुंचने पर क्लब के संचालक और मैनेजर ने दरवाजा नहीं खोला था. जिसके बाद काफी मशक्कत करके पुलिस अंदर घुसी और छापेमारी शुरू की. इस दौरान हुक्का, फ्लेवर, शराब सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गईं.
एक दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार
इस छापेमारी में पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया. इनमें युवक और युवतियां शामिल हैं. सभी के खिलाफ नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
10 दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई
गौरतलब है कि 10 दिन पहले भी विशेष पुलिस टीम ने इसी क्लब पर छापा मारा था. इसके बावजूद अवैध गतिविधियां जारी थीं. पुलिस अब क्लब संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है. जयपुर पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में अवैध क्लबों पर नकेल कसने का संदेश गया है.
यह भी पढ़ें- Video: पैंथर घर में कूदा और पालतू कुत्ते को दबोच भाग गया, पास ही में सोया था परिवार